
#Ratlam हे राम, इन बुजुर्गों की ये क्या मजबूरी, बूढ़ापे में करना पड़ रहा यह काम
रतलाम. वृद्धजनों की या तो इतनी मजबूरी है कि उन्हें शतायु के बाद भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत बतौर श्रमिक कार्य करना पड़ रहा है या फिर रतलाम में यह कागजों का कमाल है कि जिले में 100 से लेकर 114 साल के वृद्ध मनरेगा में वर्तमान में कार्यरत हैं। कई ऐसे श्रमिकों ने 50 से लेकर 70 दिन तक कार्य भी कर लिया है। जिले में वर्तमान में 169 श्रमिक ऐसे हैं, जिनकी आयु 80 से अधिक है।
आधार आधारित भुगतान में सेंध
फर्जी जॉब कार्ड पर रोक और वास्तविक श्रमिक के खाते में ही भुगतान करने की मंशा से केन्द्र सरकार ने श्रमिकों के लिए आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू की गई है, जिले में इसकी 98.55 प्रतिशत पालना बताई गई है। बाजना में जिन गांवों में गड़बड़ी है, वहां 100 प्रतिशत पालना है। जाहिर है कि नई भुगतान प्रणाली में भी कार्मिकों ने सेंध लगा ली है।
इस तरह के हैं हालात
बाजना के संगेसरा ग्राम पंचायत में 80 वर्ष से अधिक के 15 श्रमिक हैं। इनमें 106 साल की जोखली भी कार्यरत है। इसी तरह 97 वर्ष का गौतम, 94 वर्ष का कालू हकरिया, 91 वर्ष की दलिया व नारंगी तथा 90 वर्ष का कमतू शामिल हैं। इसी तरह भूतपाड़ा में ऐसे 10 श्रमिकों में से 108 साल के मानसिंह जीवना मनरेगा में मजदूरी कर रहे हैं। उमर ग्राम पंचायत में 114 साल के रायसिंह नानूराम व 102 वर्ष की संतोष नरेगा श्रमिक हैं।
उम्र 108 साल, मजदूरी 66 दिन
सैलाना में ग्राम पंचायत दौलतपुरा के 108 वर्ष के बसंतीलाल 66 दिन कार्य कर चुके हैं। रतलाम के रघुनाथगढ़ में भी 114 साल के भरतलाल, इसी तरह खेड़ीकला में 105 वर्ष के शंभू दला, रतलाम के बिरमावल में 96 साल के शंकर, शिवगढ़ में 102 के राकेश मोहन तेली और आलोट के बारखेड़ा कलां में 100 वर्ष के भंवरलाल को कागजों में श्रमिक बता रखा है।
ब्लॉकवार 80 साल के श्रमिक
बाजना- 60
रतलाम- 43
सैलाना- 21
आलोट- 18
जावरा- 15
पिपलौदा- 12
आयु अनुसार
18 से 30 वर्ष 12545
31 से 4021699
41 से 5021042
51 से 6015155
61 से 808723
80 वर्ष से अधिक169
----
जिले में 80 वर्ष से अधिक के श्रमिक तो कार्यरत हैं, लेकिन इन कार्यरत में कोई भी 100 वर्ष से अधिक का नहीं है। एक बार रिकॉर्ड देखेंगे कि गलती कहां हुई है। - राजेश पाटीदार, मनरेगा परियोजना अधिकारी, रतलाम
Published on:
25 Sept 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
