
rashi parivartan, aaj ka muhurat, shadi ke mantra, aaj ka panchang
रतलाम। उन्होने जब एक-दूसरे को देखा तो आंखों-ही-आंखों में एक-दूसरे को दिल दे बैठे। महोब्बत जब परवान चढ़ी तो साथ जीने-मरने की कसम खाई। बात जब परिवार तक पहुंची तो लड़के पक्ष वालों ने अपने बेटे की चाहत को अपना लिया, लेकिन दुल्हन पक्ष के मन में और कुछ था। उनको समाज से लेकर जाति की दीवार रोक रही थी। एेसे में लड़के-लड़की ने साथ रहने की ठानी व विवाह कर लिया। अब लड़के की जान को खतरा बन गया है। ये विवाह छोटा-मोटा नहीं, बल्कि हाईप्रोफाइल है। क्योंकि लड़की के पक्ष वाले राज्य ही नहीं, देश के जानेमाने ज्वेलर पक्ष से ताल्लुक रखते है। यहां पढ़ें पूरी प्रेम कहानी।
रतलाम के नामी ज्वेलर्स जिनका देश के कई शहरों में कारोबार है के परिवार से संबंधित राजेश कटारिया की बेटी रुपल कटारिया ने रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक को चि_ी लिखकर अपने ही परिवार से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रुपल कटारिया ने अपनी मर्जी से रतलाम के ही एक और ख्यात नाम ज्वेलर्स इसके मालिक अनिल पुरोहित है के बेटे शशांक पुरोहित से अपनी मर्जी से विवाह कर लिया है और परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ है। इस कारण रुपल कटारिया को जिला पुलिस अधीक्षक को चि_ी लिखना पड़ी। चि_ी में रुपल ने लिखा है कि मैंने 17 दिसम्बर 2018 को शशांक पुरोहित से विवाह कर लिया है, लेकिन मेरे परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ है और उन्होंने मुझे वह शशांक को जान से मारने की धमकी दी है।
पूरी जवाबदारी लड़की के घर वालों की
अगर हम दोनों में से किसी को कुछ हो जाता है तो इसकी पूरी जवाबदारी मेरे परिवार के लोगों की होगी। यही नहीं रुपल के परिवार वालों ने अनिल पुरोहित के परिवार वालों के खिलाफ लसूडिया थाना इंदौर में रिपोर्ट लिखवाई है। इस कारण लसूडिया पुलिस अनिल पुरोहित को इंदौर ले जाकर पूछताछ कर रही है साथ ही उनकी पत्नी को भी रतलाम माणक चौक थाने पर तलब किया गया है। चुकी लड़के के परिवार वाले भी और लड़के के परिवार वाले भी दोनों ही नामी ज्वेलर्स है इसीलिए शायद पुलिस जिस मामले में कुछ नहीं होने के बावजूद इतनी दिलचस्पी दिखा रही है।
फोटो वीडियो भी जारी किया
इस मामले में लड़की ने लड़के के साथ शादी के फोटो और अपना एक वीडियो भी जारी किया है और सब कुछ अपनी स्वेच्छा से करना बताया है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसमें लड़के के परिवार वाले तो राजी है लेकिन लड़की के परिवार वालों के राजी नहीं होने से यह शादी ज्यादा चर्चित हो गई है।
Published on:
21 Dec 2018 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
