नीमच. शहर सहित जिले में आरटीओ विभाग की अनदेखी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यही अनदेखी किसी दिन बड़े हादसे का कारण बनेगी। शनिवार को एक बार फिर बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। दो बस मालिकों में धक्का-मुक्की हुई। दोनों एक-दूसरे को देख लेने के साथ गाली-गौलज की। बस स्टैंड पर सैंकड़ों लोग इस लड़ाई के प्रत्यक्षदर्शी बने। करीब 10 मिनट तक चले इस विवाद में चालक, परिचालक सहित दोनों बसों के मालिक एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आए। आरटीओ की अनदेखी से ऐसी स्थिति रोजाना निर्मित होती है।