23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक का सबसे बड़ा टोटका, होली की रात करें ये एक काम, दुश्मन होगा आपके कदमों में

अब तक का सबसे बड़ा टोटका, होली की रात करें ये एक काम, दुश्मन होगा आपके कदमों में

3 min read
Google source verification
asan upay

holi me dushman ko kabu me karne ka asan totka

रतलाम। होली दहन पर्व आगामी 20 मार्च को मनाया जाएगा। ये पर्व जहां रंग से लेकर ईश्वर के प्रति भक्ती व भरोसे के साथ उल्लास का पर्व है दूसरी तरफ दुश्मन को अपने कदमों में हमेशा के लिए लाने के लिए भी जाना जाता है। होली की रात किए गए एक छोटे के टोटके से दुश्मन के मन में आपके प्रति खराब भावना निकल जाती है व वो आपका मित्र बन ज जाता है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी अभीषेक जोशी ने कही। वे भक्तों को होली की रात दुश्मन को मित्र बनाने के टोटके के बारे में बता रहे थे। नक्षत्रलोक में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसमुदास उपस्थित था।

ज्योतिषी जोशी ने कहा कि संसार में मनुष्य जीवन मिलने के बाद अनेक लोग मित्र बनते है। जबकि कुछ लोग जलन की भावना रखते है। इस प्रकार के लोग गृहस्थी से लेकर कार्यक्षेत्र में परेशानी का कारण बनते है। इनके मन में से दुश्मनी का भाव निकालने के लिए श्री रावण रचित रावण संहिता में अनेक प्रकार के टोटके बताए गए है। इनमे से एक भी टोटका कर लिया तो दुश्मन के मन में से दुश्मनी का भाव समाप्त हो जाता है व वो हमेशा के लिए मित्र बन जाता है। इसको इस तरह भी समझ सकते है कि दुश्मन हमेशा के लिए कदमों में आ जाता है।

हनुमान के मंदिर में करें ये टोटका

होली की रात श्री रामदुत भगवान हनुमान जी के मंदिर में टोटका किया जा सकता है। इस टोटके को करने के लिए सिर्फ दो लोंग की जरुरत होती है। दो लोंग लेकर जब होलिका दहन हो तब जलती होलिका की 21 बार परिक्रमा करें। इस दौरान भगवान हनुमान जी से प्रार्थना करें की फलां व्यक्ति दुश्मनी के भाव रखता है वो समाप्त हो। जब 21 परिक्रमा पूरी हो जाए, तब उन दो लोंग को लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाए व सिंदूर लगाकर भगवान के चरणों में रखें। जल्दी ही आपका दुश्मन हमेशा के लिए मित्र हो जाएगा।

दुर्गा मंदिर में करें ये टोटका

दुर्गा माता के मंदिर में करने के लिए काफी आसान टोटका बताया गया है। हालिका दहन के समय एक हरा नींबू लेकर जलती होली की 21 बार परिक्रमा करें। जब होलिका जल रही हो व परिक्रमा चल रही हो तब माता रानी से मन में प्रार्थना करें की आपका दुश्मन सबसे बेहतर मित्र बन जाए। जब परिक्रमा पूरी हो जाए तब हरे नींबू को लेकर माता रानी के मंदिर में जाए। वहां पर नींबू माता के चरणों में रखें व प्रार्थना करें की दुश्मन मित्र हो जाए।

महादेव मंदिर का टोटका

महादेव से बेहतर कोई शत्रुहरता है ही नहीं। भोले जो चाहे कर सकते है। शत्रु को परास्त करने के लिए तो देवों के देव ने स्वयं पाशुपतास्त्र की रचना की है। इस अस्त्र के सहयोग से ही पांडवों ने महाभारत के युद्ध में विजयी पाई थी। होलिका दहन की रात को एक श्रीफल या नारियल लेकर 21 बार जलती होली की परिक्रमा करें। इस दौरान महादेव से ये प्रार्थना करें कि आपका दुश्मन सबसे बेहतर मित्र के रुप में बदल जाए। जब परिकमा पूरी हो जाए तब उस नारियल या श्रीफल को लेकर महादेव के मंदिर में चढ़ा दें।