
लठामार होली से पहले बरसाना के श्रीजी मंदिर में आज लड्डू होली, देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु पहुंचे, आप भी देखिए दिव्य होली
मथुरा। श्री राधारानी के धाम में एक बार फिर द्वापरयुग की लीलाओं का सजीव चित्रण होगा। बरसाना स्थित श्रीजी मंदिर में लड्डू होली होगी, जिसमें गायन के बाद यहां के गोस्वामी समाज के लोग श्रद्धालुओं पर प्रसाद रूपी लड्डू लुटायेंगे। ब्रज की इस अनोखी लड्डू होली में शामिल होने के लिए देश और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु-पर्यटकों ने यहां डेरा डाल दिया है। बरसाना स्थित सभी गेस्ट हाऊस, आश्रम और धर्मशाला लगभग फुल हो चुकी हैं। शाम चार बजे के आसपास लड्डू होली का शुभारंभ होगा। बरसाना की गलियां होली के लिए सज गई हैं। सुंदर चित्रकारी की गई है।
प्रसाद के रूप में लड्डू
बरसाना में खेली जाने वाली लठामार होली से एक दिन पूर्व श्रीजी मंदिर में लड्डू होली का आयोजन होता है। बरसाना में होने वाले इस अनोखी लड्डू होली को लेकर धार्मिक मान्यता है कि द्वापर में श्रीराधारानी ने बरसाने से कान्हा को होली खेलने का निमंत्रण नन्दगांव भिजवाया था। होली खेलने का निमंत्रण स्वीकार करने की खुशी में लठामार होली से एक दिन पहले बरसाना के श्रीजी मंदिर में गोस्वामी समाज के लोगों द्वारा लड्डूमार होली का आयोजन किया जाता है।
लड्डुओं की वर्षा होगी
मंदिर सेवायत रास बिहारी गोस्वामी ने बताया कि बृहस्पतिवार को यहां श्रीजी मंदिर में परंपरागत लड्डू होली का आयोजन होगा। करीब 10 क्विंटल लड्डुओं की बौछार मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं पर की जाएगी और प्रसाद रुपी लड्डुओं को लपकने के लिए श्रद्धालु बेहद आतुर हो जाते हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त भी अपने ओर से लड्डुओं का भोग लगवाने के बाद मंदिर में मौजूद लोगों पर लड्डुओं की वर्षा करते हैं
क्या है प्रथा
बरसाना के वृषभानु भवन से होली का न्योता लेकर सखी नंद भवन के लिए रवाना हो गई है। होली के निमंत्रण की स्वीकृति लेकर शाम को पंडा बरसाना आएगा। इसी के साथ श्रीजी मंदिर में लड्डू होली एवं पंडा लीला शुरू हो जाएगी। वृंदावन की रंगीली सखी गुरुवार की सुबह होली का न्यौता देने के लिए नंदगांव रवाना हुई। यह सखी पांच वर्ष से न्योता देने जा रही है। उससे पहले उनकी गुरु श्यामादासी होली का न्योता देने के लिए जाया करती थीं। रंगीली सखी अपने साथ एक हांडी में गुलाल, पान बीड़ा, खीरसा, इत्र, फुलेल आदि प्रसाद लेकर नंदभवन जाकर माखन चोर कन्हैया को राधा का न्योता देंगी कि पूरे ग्वाल-बाल मंडली संग बरसाने में होरी खेलने को बुलायौ है। होली का न्योता स्वीकार करने के बाद नंदभवन से एक पंडा कृष्ण का संदेश लेकर बरसाना जाता है। कन्हैया के संदेश को पाकर सखियां पंडे को लड्डू खिलाती हैं। पंडा लड्डू खाकर खुशी से कुछ लड्डुओं को श्रद्धालुओं की ओर लुटाता है। इसी दौरान मंदिर परिसर में लड्डुओं की वर्षा के साथ अबीर-गुलाल की होली शुरू हो जाती है।
Published on:
14 Mar 2019 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
