
how to improve luck in life
रतलाम। कई बार लोग ये शिकायत करते है कि वो मेहनत खुब करते है, लेकिन किस्मत साथ नहीं देती है। किस्मत के भरोसे बैठने के बजाए अगर कुछ छोटे-छोटे उपाय किए जाए तो भाग्य प्रबल हो जाता है व सूर्य की तरह चमकने लगता है। उपाय करने के लिए किसी खास मुहूर्त की जरुरत नहीं होती है। अनेक बार नजर लगने की वजह से भी किस्मत साथ नहीं देती व भाग्य सोया रहता है। ये बात केरल की तंडी ज्योतिष परंपरा के जानकार व रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कही। वे किस्मत का भाग्य से कनेक्शन विषय पर भक्तों को इंद्रा नगर में बता रहे थे।
ज्योतिषी रावल ने बताया कि जब किसी की नजर लगी हुई हो तब भी किस्मत साथ नहीं देती। भाग्य चमकने के प्रयास के बीच लगी हुई नजर को विशेष उपाय से उतारना जरूरी होता है। इसके लिए भारतीय ज्योतिष में अनेक उपाय व टोटके बताए गए है। जीवन में रुकावट दूर करने का कार्य भगवान गणेश या गणपति करते है। एेसे में भाग्य चमकाने के लिए सबसे पहले भगवान गणेश को ही मनाना चाहिए।
इन तरीकों से उतारे नजर
जब किस्मत साथ नहीं दे तो राई के दाने, पीली सरसो, लाल मिर्च, पुरानी झाडू़ का उपयोग नजर उतारने के लिए होता है। भाग्य चमकाने के लिए राई के दानों को अपने बिस्तर पर रात को सोने के पहले डाले। इसके बाद इन दानों को घर की छत पर या बाहर फेक दे। अगली रात को फिर से इसी तरह से दाने डाले। ये कार्य २१ रात तक करें। लगातार करने पर आप देखेंगे कि आपका भाग्य चमकने की शुरुआत हो गई है। इसी प्रकार अगर कोई दुश्मन भाग्य को चमकने से रोक रहा है तो पीली सरसों दुश्मन का नाम लेकर पिपल के पेड़ में अमावस की शाम को चढ़ा दे। एेसा करते समय दुश्मन का नाम बोल दे। कुछ ही दिन में दुश्मन आपका मित्र हो जाएगा।
प्रमोशन के लिए करें ये उपाय
अगर कार्य में प्रमोशन नहीं हो रहा हो तो एक कलश में पानी भरकर किया गया उपाय असरकारक होता है। कलश में पानी भरकर उसमे खड़ा नमक, खड़ी लाल मिर्च डालकर 11 बार उबारे फिर एक थाली में काजल व कुमकुम से दो आकृति बनाए। उस आकृति पर कलश का पानी डाले व उस पानी को गंदे नाले में बहा दे। एेसा करने से भाग्य साथ देने लगेगा। प्रमोशन की रुकावट दूर हो जाएगी।
दुकान चलाने का उपाय
अगर आपकी कोई दुकान है व वो चलती नहीं है, बार-बार एेसा होता है कि बेहतर माल होने के बाद भी ग्राहक नहीं आते है तो नींबू की माला का उपाय सबसे बेहतर है। नींबू की माला को मां कालिका को चढ़ाएं। ये नहीं कर सकते है तो एक नींबू लेकर उसको दुकान के चारों तरफ घुमाए व इसके बाद उस नींबू को चार हिस्सों में काटकर किसी चौराहे पर फेक दे। नींबू जब चौराहे पर फेके तब उसको पलटकर नहीं देखें।
Published on:
26 Sept 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
