18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam नौकर पर किया भरोसा तो लगा गया 90 हजार रुपए का चूना

घर पर कोई नहीं होने की बात कहकर रुका था महिला के यहां और अगले दिन ले उड़ा सोने के 90 हजार रुपए कीमत के जेवरात

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jul 20, 2022

#Ratlam नौकर पर किया भरोसा तो लगा गया 90 हजार रुपए का चूना

#Ratlam नौकर पर किया भरोसा तो लगा गया 90 हजार रुपए का चूना

रतलाम. ईश्वर नगर के एक मकान मालिक के यहां नौकर ने ही मालिक को को 90 हजार रुपए के जेवर की चपत लगा दी। नौकर अपने घर पर कोई नहीं होने की बात कहकर मालिक के यहां रुका था और अगले दिन जेवर लेकर चंपत हो गया।

डीडीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह वारदात ईश्वरनगर रेलवे फाटक के पास रहने वाली एक महिला के यहां हुई। महिला ललिता पति रातू भारती 28 ने पुलिस को बताया कि उसके यहां से चोरी हुए जेवरातों में सोने का रानी हार, सोने की दो चेन, कान के दो जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने की एक अंगूठी, नाक की सोने की नथ चोरी है।

घर पर ही रुका था नौकर
महिला ने पुलिस को बताया हमारे यहां रामरहीम नगर निवासी लक्की उर्फ लक्ष्मण पिता राजेंद्रसिंह भाटी काम करता है। 28 जून को उसने कहा कि उसके घर पर कोई नहीं है, इसलिए वह उनके यहीं सोएगा। अगसे दिन 29 जून सुबह 9 बजे महिला उठी और देखा तो पता चला कि फस्र्ट फ्लोर पर सारा सामान बिखरा पड़ा है और नौकर घर से गायब है। नौकर ही उसके यहां से जेवरों की चोरी कर गया है। पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज किया है।

शादी के बाद से कर रहे थे प्रताडि़त
दीनदयाल नगर निवासी 21 साल की एक महिला ने बिलपांक निवासी पति राजवर्धनसिंह पंवार, ससुर गोपालसिंह पंवार व सास किरण पंवार के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कराया है। दीनदयाल नगर थाना प्रधान आरक्षक हरिकला सोलंकी ने बताया कि महिला की शादी 8 फरवरी 2022 को ही हुई थी। महिला ने बताया है कि पति आए दिन रुपयों की मांग कर रहा था और नहीं देने पर इसके लिए ससुरालवाले भी उसे परेशान कर रहे थे। पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर लिया है।