25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में जब युवतियों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिली शाबाशी

युवतियां बोली, हम सहयोग में सबसे आगे

2 min read
Google source verification
indian railway latest news

रतलाम। ये जो आपने चिप्स खाकर पैकेट यही फैंक दिया, सिर्फ तीन कदम चलना था। ये चलते तो डस्टबिन लगा हुआ है। अगर हम जुर्माना नहीं कर रहे इसका मतलब ये न की आप स्टेशन को गंदा करो। जैसा आपका घर है, वैसा रेलवे को रखो। इसको साफ रखोगे तो बीमारी से बचोगे। ये शब्द थे रविवार शाम को रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों द्वार किए सफाई के औचक निरीक्षण के। इस दौरान जब यात्री गंदगी करते नजर आए तो उनको फटकारा भी गया। इतना ही नहीं, कुछ युवतियां डस्टबिन में गंदगी डालती दिखी, उसको शाबाशी देकर ओरों को भी पे्ररणा देने की बात कही।

रविवार शाम को करीब ६.२० बजे बाद स्टेशन प्रबंधक वीएस सिसौदिया, स्वच्छता निरीक्षक दुर्गालाल मीणा आदि ने स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफॉर्म एक व दो पर तो सफाई नजर आई, लेकिन चार नंबर पर ट्रेन का इंतजार करते कुछ यात्र गंदगी करते दिखे। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक सिसौदिया ने यात्रियों की क्लास ले ली। उन्होने कहा की अपने घर में इसी तरह करते हो क्या। जब बड़ोदरा जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री रशीद पठान ने इससे इंकार किया तो सिसौदिया ने कह दिया की फिर जब जैसा घर साफ व सुंदर रखते हो, रेल व रेलवे परिसर को भी वैसा ही रखो।

ट्रॉली संचालक को रोका

इसी प्रकार प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर जब खानपान की ट्रॉली संचालक के पास डस्टबिन नजर नहीं आई तो उससे सवाल किया कि जुर्माना लगाए या सफाई में सहयोग करोगे। इसके बाद ट्रॉली संचालक ने अंदर रखी डस्टबिन को ट्रॉली में लगा दिया। इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर छह पर एक प्याऊ में से पानी बहता देखकर उसको तुरंत ठीक करने के आदेश दिए गए। प्लेटफॉर्म नंबर सात की तरफ जाने के दौरान सीढ़ी उतरने के दौरान जब मिट्टी नजर आई तो उसको साफ करने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता का निरीक्षण कार्य करीब दो से अधिक घंटे तक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चलता रहा।

अनेक बार यात्रियों को टोंका

निरीक्षण के दौरान अनेक बार एेसे अवसर आए जब यात्रियों को टोंका गया। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यात्री जब गंदगी जहंा बैठे वही फैंकते नजर आए तो जमकर डांटा तो कुछ युवतियां जब डस्टबिन में कचरा या गंदगी डालते नजर आई तो उनको अधिकारियों ने शाबाशी देकर ओरों को भी पे्ररणा देने को कहा।

ये सभी पे्ररणा ले

जो युवतियां गंदगी को डस्टबिन में डाल रही थी, उनसे प्रेरणा लेने की जरुरत है। रेल व रेलवे परिसर को साफ रखने में यात्री मदद करेंगे तो हम स्वच्छता की रेकिंग में नंबर एक आ पाएंगे। ये यात्रियों को तय करना है कि उनको अपने शहर को किस नंबर पर देखना है।

- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल