19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO रतलाम में इनकम टैक्स की रेड, पांच जिलों के अधिकारी हुए शामिल

रतलाम में इनकम टैक्स विभाग द्वारा गुरुवार को तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई साडी कराबोरी, कपड़ा कारोबारी और रंग व्यवसायी के यहां की गई है। इस रेड में पांच जिलों के अधिकारी शामिल हुए है। मामले में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।

2 min read
Google source verification
income tax raid news

पोल्ट्री ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, मिले करोड़ों के बोगस पेपर

रतलाम। रतलाम में INCOME TAX विभाग द्वारा गुरुवार को तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई साडी कराबोरी, कपड़ा कारोबारी और रंग व्यवसायी के यहां की गई है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। गुरुवार को जैसे ही आयकर विभाग की कार्रवाई की खबर बाजार में फैली, वैसे ही हड़कंप मच गया। मामले में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।

MUST READ : VIDEO फिल्म प्रमोशन के लिए आधी रात को आए अक्षय कुमार

मिली शुरुआती सूचना के अनुसार कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब पचास अधिकारी शामिल है। आयकर विभाग की कार्यवाही में रतलाम के अलावा, मन्दसौर, नीमच, उज्जैन, झाबुआ के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल है। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार रेड की कार्यवाही देर रात तक चलने का अनुमान है।

MUST READ : VIDEO दिग्विजय सिंह ने करवाचौथ के पहले पत्नी अमृता को लेकर दिया ये बड़ा बयान

जीएसटी से लेकर कई मामले खुल सकते

आयकर विभाग की रेड के बाद जीएसटी से लेकर आय से अधिक प्रॉपर्टी, इनवेस्ट आदि के मामले बाहर आ सकते है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच देर रात तक चल सकती है। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आयकर विभाग को इसमे क्या - क्या मिला है।

MUST READ : दिवाली 2019 के पूर्व दो दिन चार महायोग, इस दिन कर सकते है खरीदी

दिवाली पूजा का बेस्ट मुहूर्त यहां पढे़ं

दिवाली पर गणेश पूजन में सूंड का रखे विशेष ध्यान, नहीं तो चली जाती है महालक्ष्मी

भाई दूज : बीमारी रहती है दूर अगर करें भाई दूज को इस तरह पूजा

नरक चतुर्दशी 2019 : जरूर करें ये 3 काम, यम के भय से मिलेगी मुक्ति

IMAGE CREDIT: Complaint filed against Income Tax officials in Kovai