
पोल्ट्री ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, मिले करोड़ों के बोगस पेपर
रतलाम। रतलाम में INCOME TAX विभाग द्वारा गुरुवार को तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई साडी कराबोरी, कपड़ा कारोबारी और रंग व्यवसायी के यहां की गई है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। गुरुवार को जैसे ही आयकर विभाग की कार्रवाई की खबर बाजार में फैली, वैसे ही हड़कंप मच गया। मामले में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।
मिली शुरुआती सूचना के अनुसार कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब पचास अधिकारी शामिल है। आयकर विभाग की कार्यवाही में रतलाम के अलावा, मन्दसौर, नीमच, उज्जैन, झाबुआ के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल है। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार रेड की कार्यवाही देर रात तक चलने का अनुमान है।
जीएसटी से लेकर कई मामले खुल सकते
आयकर विभाग की रेड के बाद जीएसटी से लेकर आय से अधिक प्रॉपर्टी, इनवेस्ट आदि के मामले बाहर आ सकते है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच देर रात तक चल सकती है। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आयकर विभाग को इसमे क्या - क्या मिला है।
Updated on:
17 Oct 2019 07:35 pm
Published on:
17 Oct 2019 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
