
नए एसपी के पदभार संभालते ही अपराध का बढऩे लगा ग्राफ
रतलाम। नवागत एसपी गौरव तिवारी अपराध नियंत्रण को लेकर अपनी शैली को जाने जाते है, लेकिन रतलाम जिले में कुछ उलटा ही देखने को मिल रहा है। उनकी पदस्थापना के बाद से ही शहर में लगातार चोरी और ठगी की वारदातों में बढ़ोत्तरी हो रही है। इतना ही नहीं थाने से ही पुलिस कस्टैडी से बदमाश पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो जाता है, ४८ घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं सीएम की सभा में भी जेबकतरों की धूम रही। हालांकि अभी एसपी गौरव तिवारी को पदभार संभाले सप्ताह भर ही हुआ है। उनका कहना है कि थानों में बड़ा फेरबदल करेंगे। जिससे अपराध पर अंकुश रहे।
जिले में लगातार बढ़ी इन दिनों में वारदातें
- 5 जुलाई को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के लोकेंद्र टॉकीज स्थित एक मकान में पीछे के रास्ते से घुसकर अज्ञात बदमाश बुधवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे। चोरों ने पेंट की जेब में रखे करीब २५ हजार और मोबाइल चोरी कर ले गए। मकान मालिक आकाश कटारिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- 11 जुलाई को शहर में आकर दो ठगों ने दो बैंकों के सामने दो घंटे के अंतराल में दो युवकों गांधीनगर निवासी हर्ष जादौन उम्र १८ वर्ष और बजरंग नगर निवासी शेर मोहम्मद को ***** बनाकर कागज की गड्ढ़ी थमाकर ५० हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके से मिले संदिग्धों के सीसीटीवी फुटैज के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर किए थे, परंतु कोई सफलता नहीं मिली।
- 12 जुलाई को शहर के धानमंड़ी इलाके में दो दुकान जूम कलेक्शन और आएस सैल्स एजेंसी के नकाबपोश बदमाशों ने ताले तोड़कर गल्ले से रुपए चोरी की वारदात को बुधवार रात को अंजाम दिया था। वहीं बाजना कस्बे में साई मंदिर के दानपात्र के ताले तोड़कर भी चोरों ने चोरी को अंजाम दिया था।
- 14 जुलाई को माणक चौक थाना क्षेत्र में श्रीमाली वास स्थित एक किराना दुकान से करीब ५० हजार हजार रुपए की चिल्लर और तेल, घी के डिब्बे ,ड्राई फूड सहित अन्य सामान चोरी हुई है। दुकान मालिक ने कहा कि शुक्रवार रात को ही दुकान से काफी अधिक केस लेकर वह घर निकले थे, नहीं तो बड़ा नुकसान होता। चोरी की वारदात श्रीमाली वास स्थित अंशुल ट्रेडर्स पर हुई । दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई वारदात कैद हुई है । वारदात रात 1.30 से 3.१५ बजे के बीच में हुई है। बदमाश चार पहिया वाहन (वैन )में सवार होकर आए और दुकान का शटर ऊंचा कर अंदर घुसे थे। इस दौरान पुलिस की गश्त जीप भी गुजरी थी।
- 15 जुलाई को जावरा नगर के प्रमुख कोठी बाजार में जहां पूरी रात पुलिस की गश्त रहती है। इसी इलाके रतलाम श्रीमालीवासी की ठीक तर्ज पर चोर गिरोह ने जावरा में जैन मार्केट स्थित मन एजेंसी तथा कटारिया मोबाइल शॉप चोरी को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाश वेन से आए और दुकान के पास खड़ी की शटर का ताला तोड़कर ४४ मिनट में चोरी को अंजाम दिया। वहीं उज्जैन में सीएम की सभा के दौरान जेबकतरा गिरोह सक्रिय होने से जेब तराशी की कई घटना होने के बाद भी रतलाम में कोई एतिहायत नहीं बरती गई। विद्यार्थी परिषद शिवेंद्र दुबे और अनिल पोरवाल सहित कई की जेब कटी और मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई है।
तीन वर्षों की तुलना में घटी थी वारदातें
वर्ष चोरी
2017 118
2016 124
2015 150
जल्द ही होगा चोरी का खुलासा
मंदिरों में लगातार चोरी की वारदात को लेकर गांव में सरपंच और सचिव के साथ बैठक की गई है। वहीं यह भी सुनिश्चित किया गया है कि रात के समय एक व्यक्ति मंदिर में रहे। वहीं रतलाम और जावरा की दुकानों में चोरी की वारदात में एक ही गिरोह का काम है। जिसने वेन से आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इनकी धरपकड़ के लिए सीएसपी जावरा आशुतोष बागरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। जल्द ही चोरी का खुलासा होगा।
- गौरव तिवारी, एसपी रतलाम।
Published on:
17 Jul 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
