24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस 2021 समारोह कोविड गाइडलाइन के अनुरूप मनाया जाएगा

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन संबंधी बैठक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।

2 min read
Google source verification
Independence Day 2021

Students will not be seen on Independence Day

रतलाम. स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन संबंधी बैठक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 15 अगस्त के कार्यक्रम को कोविड गाइड लाइन के अनुरूप मनाए जाने के संबंध में विचार कर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी उपस्थित थे।

IMAGE CREDIT: patrika

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समस्त विभाग प्रमुख अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा राष्ट्रगान होगा। कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 7:30 से 8 बजे के मध्य लिया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 8:45 बजे सभी अधिकारी-कर्मचारी पुलिस लाइन परेड मैदान में मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय रतलाम के पुलिस लाइन मैदान पर होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात Cm Shivraj Singh Chouhan के संदेश का वाचन किया जाकर परेड की सलामी ली जाएगी ।

सम्मानित किया जाएगा

इस संबंध में कलेक्टर पुरुषोत्तम ने पुलिस लाइन मैदान को व्यवस्थित करने, परेड मैदान की साफ सफाई, पुताई, माइक एवं बैठक व्यवस्था संबंधी निर्देश नगर निगम को दिए। पुलिस लाइन परेड मैदान में झंडावंदन हेतु राष्ट्रीय ध्वज को व्यवस्थित रूप से बांधने एवं सम्मान उतारने की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक द्वारा की जाएगी। कोविड को दृष्टिगत रखते हुए जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं लोकतंत्र सेनानियों को घर जाकर शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के अनुभाग के अधिकारी समुचित व्यवस्था करेंगे।

चिकित्सक एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि परेड अभ्यास के दौरान एवं मुख्य कार्यक्रम में प्रारंभ से समाप्ति तक चिकित्सक एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। नगर निगम द्वारा इस दौरान फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था हेतु यातायात थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर उपयोग में आने वाले विद्युत उपकरण के कनेक्शनों को खुला न रखा जाए, सभी कनेक्शन को सुरक्षित, बंद किया जाए । विद्युत तार के कटे-फटे या खुले न होने तथा विद्युत प्रदाय व्यवस्था समुचित होने का प्रमाण पत्र कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा द्वारा दिया जाएगा। बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।