21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरे पेड़ के हैं ये टोटके, एक बार करें, जिंदगी हो जाएगी खुशहाल, यहां पढे़ं पूरी खबर

हरे पेड़ के हैं ये टोटके, एक बार करें, जिंदगी हो जाएगी खुशहाल, यहां पढे़ं पूरी खबर

3 min read
Google source verification
indian astrology tips in hindi

indian astrology tips in hindi news

रतलाम। आमतोर पर पेड़ पौधे हमको आक्सीजन देते है। फूल देते है यहां तक की फल भी देते है। लेकिन क्या आपको इस बात की की जानकारी है कि पेड़ व पौधों के आसान टोटके जिंदगी को खुशहाल भी बना देते है। आपको भरोसा न हो, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम के जिला अस्पताल में पदस्थ वॉर्डन सपना रावत इन दिनों चर्चा में है। चर्चा में होने की वजह इनका बीमारी ठीक कराने आने वालों से पेड़ लगाने की बात कहती है। इतना ही नहीं, वो ज्योतिष के आधार पर ये भी बताती है कि किस ग्रह की क्या कमजोरी की वजह से क्यों बीमारी हुई व किस पौधे को लगाने से राहत मिलेगी।

Astrology tips in hindi" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/28/ratlam_hindi_news_3021355-m.jpg">

सपना का पर्यावरण-प्रकृति के साथ पेड़ पौधों से इतना लगाव की, जिन्होंने भी सहयोग के हाथ बढ़ाए उनके नाम के पौधे लगा दिए। वार्डन पद पर पदस्थ सपना रावत जो वर्तमान में जिला अस्पताल में हर्बल वाटिका तैयार कर चुकी है। प्रेरणा स्त्रोत इनकी मां जुगनी रावत, जो स्वयं भी चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएं दे रही हैं। पर्यावरण के प्रति अनन्य रुचि को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ आनंद चन्देलकर ने इन्हें जिला चिकित्सालय में हर्बल गार्डन के निर्माण का दाईत्व सौपा। उन्ही के मार्गदर्शन में सपना रावत में हर्बल गार्डन के निर्माण किया। अब तक इनके द्वारा 100़ से अधिक पौधो का रोपण किया जा चुका है, जो अब तक जीवित हैं एवं फल फूल रहे हैं तथा कई पौधे अब वृक्ष में परिवर्तित हो चुके हैं।

astrology tips in hindi" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/28/ratlam_news_3021355-m.jpg">

ज्योतिष परामर्श की दक्षिणा पौधे

ज्योतिषीय परामर्श लेने आए व्यक्तियों से भी दक्षिणा के रूप में ये पौधे लेती हैं तथा उन पौधों को देने वाले व्यक्ति के नाम से टैग लगाकर गमले में या अन्यत्र रोपण कर देती हैं एवं उनकी देखभाल करती हैं। रावत ज्योतिषीय परामर्श लेने आए लोगों को भी यह अन्य उपायों के अलावा पौधा रोपण का उपाय राशि एवं ग्रहों के अनुसार बताती हैं, जिसके प्रभाव से कई लोगों को अनन्य लाभ मिला।

किसके लिए कौन से पौधे शुभ

- मेष एवं वृश्चिक राशि के लिए लाल पुष्प वाले पौधे लगाना हितकर है।

- वृषभ एवं तुला राशि के लिए सुगंध वाले पौधे लगाना लाभप्रद है।

- मिथुन एवं कन्या राशि के लिए कद में छोटे तथा बिना फल-फूल वाले पौधे लगाना शुभ है।

- कर्क राशि के लिए औषधीय पौधे लगाना उत्तम है।

- सिंह राशि के लिए बेल वाले पौधे लगाना सर्वोत्तम है।
- धनु एवं मीन राशि के लिए पीले पुष्प वाले पौधे लगाना शुभ है।

- मकर एवं कुंभ राशि के लिए बड़े, घने, छायादार वृक्ष लगाना शुभ है।

- जिनके घर में पितृ दोष है उन्हें मुक्तिधाम में पौधे लगाने चाहिए।

- व्यापार-व्यवसाय में उन्नती हेतु उद्यान में पौधे लगाने चाहिए।

- ज्ञान एवं आध्यात्मिक उन्नति हेतु मंदिर में पौधा रोपण करें।

- रोग मुक्ति हेतु चिकित्सालय में पौधा रोपण करें।

इस उपाय से समस्त ग्रह मज़बूत हो जाते हैं

पौधों की सेवा करने से सूर्य मज़बूत होता है, पौधे चूंकि हरे रंग के होते हैं और हरा रंग बुध का होता है तो हरे रंग के सम्पर्क में रहने से बुध मज़बूत होता है। जब पौधों को फलता फूलता देख हमारे मन में जिस शांति एवं प्रसन्नता का संचार होता है उससे चन्द्रमा मज़बूत होता है। फूलो की सुगंध से शुक्र मज़बूत होता है, पौधों को लगाने में करने वाली मेहनत से शनि मज़बूत होता है और जब हम इन्ही पौधों की पूजा करते है तो हमारा गुरु मज़बूत होता है, जब इन पौधों का उपयोग हम किसी भी रूप में औषधि के तौर पर करते हैं तो इससे हमारा मंगल मज़बूत होता है। हमारे द्वारा लगाए गए पौधों का किसी भी रूप में अन्य व्यक्ति लाभ लेते है तो इससे हमारा राहु एवं केतु मज़बूत होता है।