21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगल हुए वक्री, 27 अगस्त तक ये राशि वाले रहे सावधान

मंगल हुए वक्री, 27 अगस्त तक ये राशि वाले रहे सावधान

3 min read
Google source verification
jaipur

सावधान!  मंगल और केतू का  योग  लाएगा प्राकृतिक आपदा, बचने के लिए करें ये उपाय

रतलाम। आकाशगंगा में भूमि के स्वामी मंगल वक्री हो गए है। मकर राशि में केतु के साथ इन दिनों बैठे मंगल के वक्रीय होने से अनेक राशि वालों के जीवन में अगस्त माह तक बेहद सावधानी रखने की जरुरत है। वक्री मंगल न सिर्फ प्राकृतिक आपदाएं लाएंगे, बल्कि तुफान, भारी बारिश, भूंकप आदि भी इन दिनों होगा। ये बात रतलाम के पूर्व राज परिवार के ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने नक्षत्र लोक में कही। वे मंगल के वक्री होने से होने वाले लाभ व नुकसान के बारे में बता रहे थे।

ज्योतिषी जोशी ने कहा कि 27 जून को 2 बजकर 35 मिनट पर मंगल उल्टी चाल चलना शुरू हो गए है। मंगल के वक्री होने से अनेक राशि वालों के जीवन में अलग-अलग फल मिलेंगे। मंगल के मकर राशि में होने से इस राशि वाले अपने घर का त्याग करेंगे। केतु साथ में होने से मन विचलित इन दिनों रहेगा। अलग-अलग राशि वालों को वक्री मंगल अलग-अलग फल देगा।

ये करें उपाय

अगर आपकी राशि में मंगल के वक्री होने से अशुभ योग बन रहे है तो ये जरूरी है कि आप बेहतर उपाय करें। मंगल को मनाने के लिए महादेव मंदिर में जल चढ़ाना, दूध चढ़ाना, दही व शहद चढ़ाने के बारे में बताया गया है। इन उपाय के अलावा हनुमान चालिसा का पाठ, हनुमाष्टक का पाठ, संकट मोचन हनुमान कवच का पाठ भी किया जा सकता है।

ये रहेगा राशि अनुसार फल

मेष राशि को होगा तनाव

मेष राशि वालों को कार्यक्षेत्र में तनाव होगा। बेहतर है कि बोलने से पहले दस बार विचार करें। घैय व संयम से कार्य न लिया तो नुकसान होगा। इस राशि वाले भगवान हनुमान जी की इन दिनों सेवा करें।

वृष राशि वाले रहेंगे परेशान

वृष राशि वालों को वक्री मंगल परेशान करेगा। हर कार्य में रुकावट आएगी। धन का नुकसान होगा। किसी को धन देने से पहले विचार करें।

मिथुन राशि वालों पर रहेगा काम का बोझ

मिथुन राशि वालों का इन दिनों काम का बोझ रहेगा। लंबित कार्य में देरी होगी। विरोधी हावी होने का प्रयास करेंगे। संयम के साथ निर्णय लिया तो विजयी होंगे।

कर्क राशि वालों को बढेग़ा खर्च

कर्क राशि वालों के खर्चो में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का विशेष रुप से ध्यान रखना होगा। तरक्की में आसपास के लोग बाधा देंगे। बेहद सावधानी रखे।

सिंह राशि वाले विरोधियों से रहे सावधान

सिंह राशि वालों को 27 अगस्त तक विरोधियों व गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरुरत है। भाग्य साथ नहीं देगा। रुपए के मामले में विशेष सावधानी रखे। मंगल के वक्री रहने के दौरान 27 अगस्त तक वाहन भी धीरे चलाएं।

कन्या राशि प्रेम में आएगी रुकावट

कन्या राशि वालों को इन दिनों प्रेम में समस्याओं का सामना करना होगा। परिवार में तनाव होगा। आय में रुकावट आएगी। खर्चे बढ़ते जाएंगे। धन उधार देंगे तो वापसी में परेशानी होगी।

तुला राशि वाले रहेंगे मुश्किल में

मंगल के वक्री रहने के दौरान तुला राशि वाले धन से जुडे़ मामलों में मुश्किल में रहेंगे। विवाह से जुड़े मामलों में रुकावट आएगी। कार्यक्षेत्र या कार्यालय में विवाद होगा। बनता कार्य बिगडेग़ा।

वृश्चिक राशि वाले रहेंगे टेंशन में

मंगल के वक्री रहने के दौरान वृश्चिक राशि वाले टेंशन में रहेंगे। इनके वरिष्ठ इनसे नाराज रहेंगे। इसके अलावा परिवार में भी तनाव रहेगा। बेहतर है भगवान हनुमान जी की सेवा करें।

धनु राशि वालों प्रेम रहो सावधान

धनु राशि वालों को प्रेम के मामले में सावधान रहने की बेहद जरुरत है। मंगल के वक्री रहने के दौरान प्रेम संबंध खराब होंगे। पति व पत्नी के संबंध खराब होंगे। धन का नुकसान होगा। बेहद सावधानी के साथ रहे।

मकर राशि वाले वाहन धीरे चलाएं

मंगल के वक्री रहने के दौरान मकर राशि वालों को वाहन धीमे चलाना चाहिए। मकर राशि में होने से मंगल इस राशि को २७ अगस्त तक सबसे अधिक परेशान करेगा। महादेव व महादेवी की आराधना ही इस राशि वालों का बेड़ा पार करेगी।

प्रापर्टी में होगा कुंभ राशि वालों का विवाद

अगर आपकी कुंभ राशि है तो मंगल का वक्री होना प्रापर्टी से जुड़ कार्यो में विवाद करवाएगा। जीवन में हताश को बढ़ाएगा व मन से हताश करेगा। लेन देन के मामलों में बेहद सावधान रहने की जरुरत है। कुंभ शनि की राशि है, इसलिए काले तिल का दान राहत देगा।

मीन राशि वालों को

गुरु ग्रह से जुड़ी ये राशि वालों को वक्री मंगल राहत देगा। मंगल के मजबूत होने से मन प्रसन्न रहेगा। जीवन में हर जगह सफलता मिलेगी। धन की आवक बढेग़ी, सफलता चलकर आएगी।