
Indian Railways, smart cards, railway employee, jodhpur railway station, jodhpur news, jodhpur news in hindi
रतलाम। अगर आप एक जुलाई को भारतीय रेलवे में यात्रा करने की सोच रहे है तो ये खबर खास आपके लिए ही है। भारतीय रेलवे एक जुलाई ये आपकी अनेक ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके लिए पूरी तैयारी हो गई है व इसकी घोषणा बस होना बाकी है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त ने रतलाम रेल मंडल के नागदा एंड से मंदसौर-चित्तौडग़ढ़ के रास्ते यात्री ट्रेन चलाने की अनुमती को दे दी है। अब परिचालन विभाग 1 जुलाई से यात्री ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने की तैयारी में मंजूरी आते ही लग गया है। मंडल के परिचालन विभाग के अनुसार 1 जुलाई से आधा दर्जन यात्री ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव कर दिया जाएगा।
यार्ड रिमोडलिंग से हुआ है ये
बता दे की रेलवे ने यार्ड रिमोडलिंग योजना अंतर्गत नागदा एंड को चित्तौडग़ढ़ जाने वाले ट्रैक से जोड़ा है। इस कार्य को करने में रेलवे को पांच वर्ष से अधिक का समय लगा। पूर्व के अधिकारी इस कार्य को करने में सफल न हो पाए। कुछ दिन पूर्व जब ये जोड़ हो गया तो रेलवे ने मालगाडि़यों का परिचालन प्रयोग के रुप में शुरू कर दिया था। ये शुरुआत सीआएस की उस मंजूरी के बाद किया गया जिसमे कुछ बदलाव करने के बाद ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी गई थी। दो माह से मंडल का परिचालन विभाग, सिग्नल विभाग, बिजली विभाग, इंजीनियरिंग विभाग मिलकर सीआरएस की यात्री ट्रेन के लिए मंजूरी मिल जाए इसके लिए प्रयास कर रहा था।
15 बिंदुओं पर थी आपत्ती
बता दे की पश्चिम रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने 15 बिंदुओं पर अपनी आपत्ती भेजी थी। इसमे ट्रैक में कुछ कमी बताते हुए उसमे सुधार के लिए कहा था। इस सुधार को करने में मंडल के कर्मचारिेयों को एक सप्ताह का समय लगा था। इसके बाद फिर से मंजूरी के लिए सूचना भेजी गई। इस भेजी गई सूचना के एक माह बाद मंगलवार शाम को सुरक्षा आयुक्त ने मुंबई मुख्यालय से ट्रैक पर यात्री ट्रेन चलाने की अनुमती दे दी है।
इन ट्रेन के बदल रहे है प्लेटफॉर्म
मंडल के परिचालन विभाग के अनुसार जयपुर-रतलाम-भोपाल, भोपाल-रतलाम-जयपुर, देहली सराय रोहिला रतलाम इंदौर, इंदौर रतलाम देहली सराय रोहिला, उदयपुर रतलाम, रतलाम उदयपुर, अहमदबाद रतलाम कोलकाता, कोलकाता रतलाम अहमदबाद, जयपुर रतलाम हैदराबाद, हैदराबाद रतलाम जयपुर, उदयपुर रतलाम इंदौर व इंदौर रतलाम उदयपुर यात्री ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया जा रहा है। १ जुलाई से ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर आना-जाना करेगी। मंडल का परिचालन विभाग और ट्रेनों की सूची बना रहा है।
1 जुलाई से करेंगे बदलाव
सीआरएस की नागदा एंड से चित्तौडग़ढ़ सेक्शन पर यात्री ट्रेन चलाने की अनुमती आ गई है। दो - तीन दिन में यात्री ट्रेनों की सूची को बना लिया जाएगा। 1 जुलाई से यात्री ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव करते हुए कुछ ट्रेनों को दो व तीन नंबर पर परिचालन किया जाएगा।
- पवनकुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, रतलाम रेल मंडल
Published on:
27 Jun 2018 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
