
train for students and youth for examination
रतलाम। त्यौहार में यात्रियों की ट्रेन में उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने हैदराबाद से रतलाम होते हुए जयपुर तक साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन राखी पूर्व से चलना शुरू होगी व दीपावली बाद तक चलेगी। हैदराबाद से ये ट्रेन शुक्रवार को चलेगी तो जयपुर से रविवार को चलेगी। मंडल में दोनों दिशा से चलने वाली ट्रेन का 25 मिनट तक ठहराव होगा। ट्रेन में एलएचबी डिब्बे रहेंगे।
हैदाराबाद से इन तारीख को चलेगी
हैदराबाद से ट्रेन नंबर 02731 हैदराबाद रतलाम जयपुर अगस्त में 17,24 व 31 को, सितंबर में 7,14,21,28, अक्टूबर में 5,12,19,26, नवंबर में 2,9,16,23, व 30 तारीख को चलेगी। इसी प्रकार जयपुर से ये ट्रेन नंबर 02732 अगस्त माह में 19,26, सितंबर माह में 2,9,16,23,30, अक्टूबर माह में 7,14,21,28, नवंबर माह में 4,11,18,25 तारीख को चलेगी।
यहां होगा दोनों दिशा में ट्रेन का ठहराव
ट्रेन का फुलेरा, किशनगढ़, मदार, अजमेर, भिलवाड़ा, चंदेरिया, चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, खंडवा, बरहानपुर, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बासमत, पुरना, नांदेड़ सहित सिंकदराबाद व हैदाराबाद तक ट्रेन का ठहराव होगा।
मध्यप्रदेश में इतने बजे आएगी ट्रेन
हैदाबाद से ट्रेन शाम को 4.25 बजे चलेगी। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में ट्रेन सुबह 6.50 बजे आएगी व 6.52 बजे चलेगी। इसके अलावा खंडवा में सुबह 9.20 बजे, इटारसी में 12.30 बजे, भोपाल में दोपहर 2.25 बजे, उज्जैन में शाम 5.10, नागदा में 6.20, रतलाम में शाम 7.20, मंदसौर में रात 9.04, नीमच रात 10 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार जयपुर से ट्रेन चलले के दौरान रात 10 बजे नीमच, 10.43 बजे मंदसौर, रात 12.25 रतलाम, 1.30 बजे नागदा, 2.30 बजे उज्जैन, 6.15 बजे भोपाल, 8.15 बजे इटारसी, 11.40 बजे खंडवा, 12.33 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी।
मंडल में यहां भी ठहराव
रतलाम रेल मंडल के चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर भी दोनों तरफ से चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव होगा। हैदराबाद से चलने वाली ट्रेन रात 11.20 बजे चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पहुंचकर 5 मिनट का ठहराव करेगी। वापसी में जयपुर से चलने के दौरान ये ट्रेन रात 8.55 बजे पहुंचेगी व 10 मिनट का ठहराव करके रात 9.05 बजे चलेगी।
Published on:
09 Aug 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
