22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING NEWS रेलवे ने बदल दिए डेमू व मेमू ट्रेन के समय, 27 दिसंबर से होगा बदलाव

रतलाम. भारतीय रेलवे ने एक डेमू व एक मेमू ट्रेन के समय में आगामी 27 दिसंबर से बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में इंदौर - फतेहाबाद - उज्जैन मेमू व रतलाम - फतेहाबाद - इंदौर - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन के समय में 27 दिसंबर से बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। Train Accident : ट्रैक पर गिट्टी समतल करने वाली मशीन व्हील सहित हुई बे पटरी

2 min read
Google source verification

रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 09390 रतलाम - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू रतलाम से सुबह 6.35 बजे चलेगी व फतेहाबाद 8.26 बजे पहुंच कर डॉ. अंबेडकर नगर सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी। रतलाम से फतेहाबाद के बीच इस ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया गया है। इंदौर यह ट्रेन सुबह 9.35 बजे पहुंचाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09352 इंदौर - उज्जैन मेमू ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है। इंदौर से यह मेमू ट्रेन सुबह 8.10 बजे चलेगी व उज्जैन 9.45 बजे पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में इंदौर - फतेहाबाद - उज्जैन मेमू व रतलाम - फतेहाबाद - इंदौर - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन के समय में 27 दिसंबर से बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।

BREAKING VIDEO : रतलाम में छह नेताओं के खिलाफ पुलिस FIR

IMAGE CREDIT: patrika

इसलिए किया यह बदलाव

बड़ी बात यह है कि इस बदलाव से रतलाम से लेकर फतेहाबाद तक यात्रियों की यात्रा में समय में अंतर नहीं आएगा, लेकिन इसके आगे जैसे ही ट्रेन चलेगी, ट्रेन के समय में बदलाव होगा। असल में यह बदलाव यात्रियों की उस मांग के चलते किया गया है, जिसमे इंदौर - उज्जैन मेमू ट्रेन सहित अन्य सुपरफास्ट ट्रेन को पहले निकालने के लिए रेलवे डेमू ट्रेन को 20 से 40 मिनट तक रोके रखती थी। अब इस बदलाव से ट्रेन को रोकना जरूरी नहीं होगा।

डेमू के समय में इस तरह होगा बदलाव

स्‍टेशन का नाम
गाड़ी संख्‍या 09390 रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर मेमू
आगमन
प्रस्‍थान
रतलाम

06.35
फतेहाबाद चंद्रावतिगंज जं.
08.26
08.28
अजनोद
08.51
08.53
बलोदा टाकून
08.59
09.00
पालिया
09.07
09.09
लक्ष्‍मीबाईनगर
09.19
09.21
इंदौर
09.35
09.40
लोकमान्‍य नगर
09.44
09.45
राजेन्‍द्र नगर
09.48
09.49
राऊ
09.55
09.57
हरन्‍याखेड़ी
10.04
10.06
डॉ अम्‍बेडकर नगर
10.15
10.16

10.30

Ratlam लॉजिस्टिक हब निर्माण कार्य में आई तेजी

IMAGE CREDIT: patrika

मेमू के समय में इस तरह होगा बदलाव

स्‍टेशन का नाम
गाड़ी संख्‍या 09352 इंदौर उज्‍जैन मेमू
आगमन
प्रस्‍थान
इंदौर
--
08.10
लक्ष्‍मीबाईनगर
08.16
08.18
पालिया
08.34
08.36
बलोदा टाकून
08.48
08.49
अजनोद
08.54
08.56
फतेहाबाद चंद्रावतिगंज जं
09.06
09.08
लेकोड़ा
09.17
09.18
चिंतामण गणेश
09.25
09.27
उज्‍जैन
09.45
--


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग