
railway examination
रतलाम. रेल मंडल में शॉर्ट हैंड के 4 पद के लिए हुई परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप मंडल के साथ साथ अब विजिलेंस तक पहुंच गए है। इन सब के बीच मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता के पास पहुंची इस मामले की शिकायत की जांच कौन करेगा, इस बारे में निर्णय इस सप्ताह हो सकता है।
बता दे कि इसी माह रेल मंडल में शॉर्ट हैंड के 4 पद के लिए कार्मिक विभाग ने परीक्षा का आयोजन किया था। इसमे 20 रेल कर्मचारियों ने सहभागिता की थी। इस मामले में परीक्षा के नतीजे आने के पूर्व ही मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता के पास शिकायत पहुंच गई कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है व दो ऐसे रेल कर्मचारियों को शामिल किया गया जिनको शॉर्ट हैंड नहीं आता है। आरोप लगाने वालों ने तो यहां तक लिखा है कि दो रेल कर्मचारियों ने टाइप करके परीक्षा दी। इसके बाद डीआएम गुप्ता ने पूरे मामले की जांच करवाने का निर्णय लिया है। जांच कौन करेगा, इस बारे में इस सप्ताह निर्णय हो सकता है।
इधर विजिलेंस पहुंचा मामला
इधर मुंबई मुख्यालय के सतर्कता विभाग याने की रेलवे विजिलेंस तक यह मामला पहुंच गया है। शिकायत करने वालों ने सबूत के साथ विजिलेंस को पूरा मामला भेजा है। ऐसे में अब परीक्षा की जांच अगर विजिलेंस करती है तो नतीजे देरी से आएंगे।
Published on:
22 Oct 2021 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
