
Indian Railway IRCTC
रतलाम. मंडल से होकर गुजरने कुछ गाडियों का, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रायोगिक तौर पर अस्थाई ठहराव की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यह अस्थाई ठहराव की सुविधा ठहराव आरंभ होने की तिथि से अगले छ: महीने तक जारी रहेगी।
रतलाम उदयपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19327 रतलाम उदयपुर एक्सप्रेस, 3 जनवरी से मल्हारगाढ़ स्टेशन पर 18.31/18.32 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19328 उदयपुर रतलाम एक्सप्रेस, 3 जनवरी से मल्हारगढ़ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 5.24/5.25 बजे होगा।
नागदा कोटा स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 09801 नागदा कोटा स्पेशल एक्सप्रेस 4 जनवरी से गरोठ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 16.34/16.35 एवं गाड़ी संख्या 09802 कोटा नागदा स्पेशल एक्सप्रेस 4 जनवरी से गरोठ स्टेशन पर 9.21/9.22 बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
बान्द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 20941 बान्द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस से 7 जनवनी से चलने वाली, शामगढ़ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 10.10/10.12 बजे एवं गाड़ी संख्या 20942 गाजीपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी से 4 जनवरी से चलने वाली, शामगढ़ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 15.20/15.22 बजे होगा।
बान्द्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस
बान्द्रा टर्मिनस से 29 दिसम्बर से चली गाडी संख्या 19037 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 10.21/10.23 एवं 29 दिसमबर, से बरौनी से चली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 14.22/14.24 बजे आरंभ हो गया है।
बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस
30 दिसम्बर, को बिलासपुर से चली गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस का सुवासरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 14.21/14.23 बजे एवं 2 जनवनी से बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 13.42/13.44 बजे होगा।
जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस
1 जनवरी से जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस का दलौदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 19.08/19.09 बजे एवं 1 जनवरी से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस का दलौदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 7.35/7.36 बजे होगा।
जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस
4 जनवरी से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस का जावरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 23.14/23.16 बजे एवं 1 जनवरी से हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस का जावरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 19.43/19.45 बजे होगा।
जावद रोड स्टेशन पर आगमन
2 जनवरी से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19329 इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस का जावद रोड स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 00.54/00.55 बजे एवं 3 जनवरी से उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19330 उदयपुर इंदौर एक्सप्रेस का जावद रोड स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 23.28/23.29 बजे होगा।
इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस
4 जनवरी से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19329 इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस का पिपलिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 23.35/23.36 बजे एवं 3 जनवरी से उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19330 उदयपुर इंदौर एक्सप्रेस का पिपलिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 00.19/00.20 बजे होगा।
Published on:
31 Dec 2021 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
