
indian railway latest hindi news
रतलाम। अगर आप ट्रेन का टिकट बुकिंग कराने की सोच रहे है तो पहले ठहर जाए। रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद आपके लिए ट्रेन में टिकट बुक कराना आसान न रहेगा। न सिर्फ बुक, बल्कि एक बार टिकट लेने के बाद अब आप खरीदे गए टिकट को निरस्त भी नहीं करा पाएंगे, भले आप यात्रा करें या न करें। मंडल में डायनैमिक फेयर वाली इंदौर-रतलाम-लिंगमपल्ली-इंदौर एक्सपे्रस, जयपुर-रतलाम-यशवतपुर-जयपुर एक्सपे्रस सहित मुंबई व बांद्रा से समय-समय पर प्रीमियम ट्रेन को चलाया जाता है। इन ट्रेन पर इस नए नियम का असर होगा।
IRCTC याने इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने प्रीमियम ट्रेन में टिकट की बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब इस ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग एक पखवाडे़ पूर्व नहीं हो सकेगी। इसके अलावा ट्रेन में टिकट प्रतिक्षा का नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं, एक बार टिकट बुक के बाद उसको निरस्त कराने या करने की सुविधा भी समाप्त कर दी गई है।
यात्रियों को दिया बड़ा झटका
भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रीमियम ट्रेन में ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। अब तक ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराने में 120 दिन का समय दिया जाता रहा है। रेलवे की सहयोगी आईआरसीटीसी ने प्रीमियम ट्रेन के नियम में सोमवार से बड़ा बदलाव करते हुए टिकट बुकिंग की मियाद को घटाकर सिर्फ 15 दिन कर दी है।
मंडल में चलती है अनेक ट्रेन
मंडल में डायनैमिक फेयर वाली इंदौर-रतलाम-लिंगमपल्ली-इंदौर एक्सपे्रस, जयपुर-रतलाम-यशवतपुर-जयपुर एक्सपे्रस सहित मुंबई व बांद्रा से समय-समय पर प्रीमियम ट्रेन को चलाया जाता है। इन ट्रेन पर इस नए नियम का असर होगा। इससे अब यात्रियों को टिकट बुक कराने के बाद निरस्त न होने से बड़ा नुकसान होगा। अगर किसी वजह से यात्रा नहोती है तो सीट तो ट्रेन में खाली जाएगी, लेकिन किसी और को दी न जा सकेगी।
ये कर दिए बडे़ बदलाव
- प्रीमियम ट्रेन सिर्फ डायनैमिक फेयर में चलेगी।
- डायनैमिक फेयर मतलब सीट भरने के साथ किराया बढ़ता जाता है।
- अग्रिम आरक्षण अधिकतम १५ दिन पूर्व हो सकेगा।
- दलालों को इसमें टिकट बुक करने की पात्रता समाप्त हो गई है।
- ट्रेन में प्रतिक्षा का टिकट जारी नहीं होगा।
- ट्रेन में आरएसी का टिकट भी निरस्त नहीं होगा।
- एक बार बुक टिकट में किसी प्रकार के बदलाव की अनुमती नहीं रहेगी।
इससे लाभ होगा
इस नियम से लाभ ये होगा कि दलाल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इससे जो वास्तविक जरुरत वाला यात्री है वही टिकट लेगा। इससे सभी को निश्चित सीट मिलेगी, क्योकि इसमे प्रतिक्षा का टिकट दिया ही नहीं जाता है।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
20 Jun 2018 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
