19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indian railway : रेलवे का 1अप्रेल से नया नियम, विरोध करने पर हो गई जेल, देखें वीडियो

भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक नए नियम को 1 अप्रेल से लागू करने का निर्णय लिया है। इसका देशभर में भारी विरोध शुरू हो गया है। विरोध करने वालों का दावा है कि इससे रेल दुर्धटनाएं बढ़ेगी, लेकिन रेलवे जिद पर अड़ा है कि नियम तो लागू करके रहेंगे। ऐसे में रेलवे ने एक नेताजी को जेल तक विरोध करने पर भेज दिया। यहां देखें खबर का वीडियो...

2 min read
Google source verification
indian railway latest hindi news

indian railway latest hindi news

रतलाम. भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक नए नियम को 1 अप्रेल से लागू करने का निर्णय लिया है। इसका देशभर में भारी विरोध शुरू हो गया है। विरोध करने वालों का दावा है कि इससे रेल दुर्धटनाएं बढ़ेगी, लेकिन रेलवे जिद पर अड़ा है कि नियम तो लागू करके रहेंगे। ऐसे में अब आर - पार की लड़ाई शुरू हो गई है। ऐसे में रेलवे ने एक नेताजी को जेल तक विरोध करने पर भेज दिया। यहां देखें खबर का वीडियो...

IMAGE CREDIT: patrika

वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ के नेतृत्व में शनिवार दोपहर को प्लेटफार्म नंबर 4 स्थित ड्राइवर व ट्रेन मैनेजर लॉबी के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की मांग थी कि चाहे जो हो, लाइन बॉक्स को बंद करने के निर्णय को वापस लिया जाए। बता दे कि पश्चिम रेलवे में अब तक 6 में से 4 मंडल में रेलवे ने लाइन बॉक्स को बंद कर दिया है व रतलाम में भी 1 अप्रेल से इसको बंद करने का निर्णय हो चुका है।

IMAGE CREDIT: patrika

रेल प्रशासन को आड़े हाथ

प्रदर्शन के दौरान बारठ ने रेल प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जहां रेल की सेवा दे रहे फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं वहीं प्रशासन मेल एक्सप्रेस एवं मालगाड़ी के गार्ड ड्राइवर को अलग-अलग तरीके से गुमराह कर रहे हैं। यह यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तक रनिंग स्टाफ का लाइन बॉक्स लोको व ब्रेक वान में परमानेंट नहीं रखा जाता है जब तक लाइन बॉक्स बंद करना उचित नहीं है। पूर्व में मुख्यालय पर हुई बैठक में यह तय कर लिया था कि जब तक लाइन बॉक्स में रखा सामान स्थाई रूप से ब्रेकवान एवं लोको में रखा नहीं जाएगा तब तक लाईन बंद नहीं होगा, पर मंडल पर कुछ अधिकारी अपनी मनमानी तरीके से अपनी ताकतों का उपयोग कर रहे हैं।

मजदूर संघ नेताजी को हो गई जेल

बता दे इस लाइन बॉक्स के विरोध में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के बड़े नेता शरीफ खान को जेल तक हो चुकी है। खान को जेल उस वक्त भेजा गया जब वे बड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर लाइन बॉक्स का विरोध कर रहे थे। इसके पूर्व रेल मंडल में मजदूर संघ ने रतलाम, चित्तौडग़ढ़, डॉ. अंबेडकर नगर, इंदौर, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लाइन बॉक्स का जमकर विरोध किया है। इतना ही नहीं ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल एसोसिएशन भी लाइन बॉक्स का विरोध कर रही है।