25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें VIDEO : बोली रेल एसपी – सूचना दो, अपराधी का जुलूस निकाल देंगे

कई लोग शिकायत करते है कि रेल आवास में जीआरपी की मिलीभगत से जुआ चलता है, हम कहते है कि सबूत के साथ आ जाओ, जुआ चलाने वाले का जुलूस निकाल देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
indian railway news ratlam hindi news

indian railway news ratlam hindi news

रतलाम. रेल क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध हो, सभी की जिम्मेदारी है कि वो इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे। कई लोग शिकायत करते है कि रेल आवास में जीआरपी की मिलीभगत से जुआ चलता है, हम कहते है कि सबूत के साथ आ जाओ, जुआ चलाने वाले का जुलूस निकाल देंगे। ये बात रेल एसपी निवेदिता गुप्ता ने मीडिया से कही। मीडिया से बात के पहले एसपी गुप्ता ने मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार से मुलाकात की व रेल क्षेत्र में हो रहे अपराधों की समीक्षा की। इसके अलावा इंदौर में हो रहे निर्माण कार्य पर बात की। इसके बाद जीआरपी पुलिस थाने में कुली, सफाई कर्मचारियों की अलग-अलग बैठक लेकर अपराध रोकने की दिशा में सहयोग करने को कहा। इस दौरान कर्मचारियों को कहा कि वे बेहतर नागरिक की तरह अपनी आंख-कान खुले रखें व किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत सूचना दी जाए।