24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय रेलवे ने ट्रेन में भीड़ बढ़ते ही बढ़ाए यात्री डिब्बे

26 ट्रेन में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्बे लगाए, रेलवे ने लिया यात्रियों के लिए बड़ा निर्णय

3 min read
Google source verification
 Indian Railway IRCTC

Indian Railway IRCTC

रतलाम. भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बाद डिब्बे बढ़ाने का निर्णय ले लिया। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन से होकर चलने वाली एवं रतलाम मंडल के इंदौर/रतलाम से शुरू होने वाली कुल 26 ट्रेन में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोडऩे का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को लाभ होगा।

train नंबर 20473 दिल्ली सरायरोहिल्ला उदयपुर एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 20474 उदयपुर दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सपे्रस में 1 फरवरी तक एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित व चार शयनयान के अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए है।

train नंबर 19666 उदयपुर खजुराहो एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 19665 खजुराहो उदयपुर एक्सपे्रस में 2 फरवरी तक दो थर्ड एसी एवं दो स्लीपर श्रेणी के डिब्बे जोड़े गए है।

train नंबर 19615 उदयपुर कामाख्या एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 19616 कामाख्या उदयपुर एक्सपे्रस में 3 फरवरी तक थर्ड एसी का एक डिब्बा जोड़ा गया है।

train नंबर 19601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सपे्रस में 29 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक थर्ड एसी के दो अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए है।

train नंबर 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस में 29 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 20972 शालीमार उदयपुर एक्सपे्रस में 30 जनवरी तक स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा है।

IMAGE CREDIT: patrika

train नंबर 12991/12992 उदयपुर - जयपुर - उदयपुर एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक सामान्य श्रेणी के पांच अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए है।

train नंबर 19608 मदार जं. कोलकाता एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 19609 कोलकाता मदार जं. एक्सपे्रस में 3 फरवरी तक सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा गया है।

train नंबर 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 19712 भोपाल जयपुर एक्सपे्रस में 1 फरवरी तक स्लीपर व सामान्य श्रेणी का एक - एक डिब्बा जोड़ा गया है।

train नंबर 12466 जोधपुर इंदौर एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 12465 इंदौर जोधपुर एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक सामान्य श्रेणी के तीन डिब्बे जाड़े गए है।

train नंबर 14801 जोधपुर इंदौर एक्सपे्रस में 2 फरवरी तक तथा टे्रन नंबर 14802 इंदौर जोधपुर एक्सपे्रस में 3 फरवरी तक सामान्य श्रेणी के तीन डिब्बे अतिरक्त जोड़े गए है।

train नंबर 11126 ग्वालियर रतलाम एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 11125 रतलाम ग्वालियर एक्सपे्रस में 6 जनवरी से 3 फरवरी तक स्लीपर श्रेणी का एक डिब्बा अतिरिक्त जोड़ा गया है।

train नंबर 21126 भिंड रतलाम एक्सपे्रस में 5 जनवरी से 2 फरवरी तक तथा टे्रन नंबर 21125 रतलाम भिंड एक्सपे्रस में 4 जनवरी से 1 फरवरी तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा गया है।

train नंबर 14116 प्रयागराज डॉ अंबेडकर नगर एक्सपे्रस में 31 जनवरी तक तथा टे्रन नंबर 14115 डॉ. अंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सपे्रस में 2 फरवरी तक थर्ड एसी श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा गया है।