27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways News: रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम, रतलाम मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनें कैंसिल

Indian Railways News

2 min read
Google source verification
Indian Railways News

Indian Railways News

Indian Railways News : आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए काम की खबर हो सकती है। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लहारशाह खंड में तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली 12 ट्रेनें प्रभावित होगी।

रेलवे ने इन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होंगी। बता दें कि इस रूट पर बड़ी संख्या में पैसेंजर प्रतिदिन आवाजाही करते हैं जिन्हें अब बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: 60 मिनट में होगी प्री मानसून बारिश, इस तारीख को होगी धमाकेदार एंट्री

निरस्त कर दी गई हैं ट्रेनें (Indian Railways cancel News)

● 23 जून से 7 जुलाइ तक मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्या 12967 मैसूरू जयपुर एक्सप्रेस

● 21 जून से 5 जुलाई तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12968 जयपुर मैसूरू एक्सप्रेस

● 27 जून से 6 जुलाई तक मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्या 12975 मैसूरू जयपुर एक्सप्रेस

● 24 जून से 3 जुलाई तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12976 जयपुर मैसूरू एक्सप्रेस

● 27 जून एवं 4 जुलाई को भागत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस

● 24 जून एवं 1 जुलाई को मन्नारगुड़ी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुड़ी भगत की कोठी एक्सप्रेस

● 20 जून से 4 जुलाई तक मदुरै से चलने वाली गाड़ी संख्या 22631 मदुरै बीकानेर एक्सप्रेस

● 23 जून से 7 जुलाई तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर मदुरै एक्सप्रेस

● 24 जून एवं 1 जुलाई को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस

● 22 एवं 29 जून को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस

● 22 एवं 29 जून को हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्?या 09715 हिसार तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस

● 25 जून एवं 2 जुलाई को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति हिसार स्पेशल एक्सप्रेस