10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO इंदौर बीकानेर ट्रेन को 17 से चलाने की योजना, बोर्ड ने मंजूरी दी

इंदौर बीकानेर ट्रेन को 17 से चलाने की योजना, बोर्ड ने मंजूरी दी

2 min read
Google source verification
sabarmati train

Indian railway: जिले के लोगों को इटारसी से मिलेगी दस स्पेशल ट्रेनों की सौगात, नाम जानने के लिए पढ़े ये खबर

रतलाम. अगर सबकुछ सही रहा तो आगामी १७ जनवरी से इंदौर से रतलाम होते हुए सराय रोहिल्ला नई दिल्ली व इंदौर रतलाम बीकानेर ट्रेन की शुरुआत हो सकती है। रेलमंत्री पीयूष गोयल से इसके लिए समय मांगा गया है। हालांकि मंडल मुख्यालय पर अब तक रेलमंत्री का कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन तैयारी शुरू हो गई है। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि मंत्री कार्यालय से कहा गया है कि वे आए या न आए, ट्रेन चला दी जाए। इसके लिए लोकसभा स्पीकार सुमित्रा महाजन से चर्चा हो गई है।

17 जनवरी को रेलवे की तैयारी के अनुसार अगर रेलमंत्री आते है तो वे व लोकसभा स्पीकर महाजन महू जाएंगे। यहां से वे हैरिटेज ट्रेन में पातालपानी से कालाकुंड तक यात्रा करेंगे। यहां पर वे हैरिटेज ट्रेन के ट्रैक की शुरुआत करेंगे। इसके बाद इंदौर रताम दिल्ली नई सयाप्ताहिक ट्रेन व इंदौर रतलाम बीकानेर महामना ट्रेन की शुरुआत होगी। इंदौर बीकानेर ट्रेन को इंदौर वैरावल ट्रेन के डिब्बों से चलाया जाएगा। ये ट्रेन अजमेर-जयपुर के रास्ते चलेगी।

इन ट्रेन की मंजूरी भी तय
रेलवे हावड़ा-ग्वालियर ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाने के बारे में विचार कर रहा है। मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंदौर तक ट्रेन को चलाने की मंजूरी हुई तो इसको रतलाम तक फेरा विस्तार किया जाएगा। इस मामले को लेकर शुुनिवार द्ेर शाम डीआरएम सुनकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की है। इसके पूर्व डीआरएम ने चित्तौडग़ढ़ से लेकर रतलाम तक सेक्शन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

बोर्ड ने मंजूरी दे दी

इंदौर रतलाम दिल्ली व इंदौर रतलाम बीकानेर ट्रेन को चलाने की घोषणा एक-दो दिन में हो जाएगी। इसके अलावा पटना कोटा व हावड़ा इंदौर ट्रेन को बढ़ाने के बारे में बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। ये ट्रेन रतलाम तक आए तो हमारी आपत्ति नहीं है।
- नामदेव जोशी, सदस्य, यात्री सुविधा समिति, रेलवे बोर्ड