25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING NEWS इंदौर रतलाम उदयपुर ट्रेन का समय बदला, यहां पढे़ं नया TIME TABLE

BREAKING NEWS इंदौर रतलाम उदयपुर ट्रेन का समय बदला, यहां पढे़ं नया TIME TABLE

2 min read
Google source verification
Local train time table:

Local train time table:

रतलाम। रेलवे ने इंदौर से रतलाम के रास्ते मंदसौर से होते हुए उदयपुर तक जाने वाली वीरभूमी एक्सपे्रस ट्रेन का समय बदल लिया है। आगामी 18 फरवरी से ये ट्रेन इंदौर से सुबह 7.30 बजे के बजाए शाम को 5.40 बजे चलेगी। रतलाम ये ट्रेन दोपहर 12.05 बजे के बजाए अब रात को 9.30 बजे आया करेगी। पहले ट्रेन रतलाम आने में 4 घंटे 35 मिनट का समय लेती थी। नए समय अनुसार ये समय मात्र 3 घंटे 50 मिनट का रहेगा। इस तरह ये ट्रेन इंदौर से रतलाम 45 मिनट पहले आ जाएगी। रेलवे ने इस बारे में निर्णय गुरुवार को ले लिया है। इस बारे में लंबे समय से इंदौर व उज्जैन के यात्री ट्रेन के समय में बदलाव की मांग कर रहे थे।

पश्चिम रेलवे ने मंडल के परिचालन विभाग को जो जानकारी भेजी है उसके अनुसार ट्रेन नंबर 19329 इंदौर उदयपुर वीरभूमी ट्रेन के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने इस बारे में बैठक करके 17 जनवरी 2019 को निर्णय लिया था। हाल ही में मंडल मुख्यालय पर हुई रेल यात्री उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में भी इस बारे में निर्णय लिया गया था। नया बदला हुआ समय 18 फरवरी से लागू होगा। शाम को इंदौर से 5.40 बजे चलने वाली ये ट्रेन कुल 485 किमी का रास्ता औसत गति 41.57 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलकर अगले दिन सुबह 5.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। पहले ये ट्रेन शाम को 5 बजकर 5 मिनट पर बिराछ कैबिन से पास होती थी, अब नए समय अनुसार आधी रात को 2 बजकर 35 मिनट पर पास हुआ करेगी।

इस तरह बदला समय
स्टेशन का नाम-पूर्व का समय-नया समय
इंदौर-सुबह 7.30-शाम को 5.40 बजे
देवास-8.23-6.32 बजे।
उज्जैन-9.30-7.25 बजे।
नागदा-10.40-8.32 बजे।
खाचरोद-10.53-8.50 बजे।
जावरा-1.04-10.26 बजे।
मंदसौर-2.16-11.30 बजे।
पिपलिया-2.35-11.48 बजे।
नीमच-3.20-12.30 मध्यरात्रि
जावद रोड-3.42-1.05 बजे।
निंबाहेड़ा-3.51-1.26 बजे।
चित्तौडग़ढ़-4.40-2.10 बजे।

कपासन-5.25-3.42
फतेहनगर-5.44-4.02 तड़के
मावली-5.58-4.15 बजे।
राना प्रमापनगर-6.50-4.52 बजे।
उदयपुर सिटी-शाम 7.15-सुबह 5.20 बजे।

लंबे समय से हो रही थी मांंग

लंबे समय से इस ट्रेन के समय बदलने की मांग कर रहे थे। हाल ही में डीआरएम आरएन सुनकर से मिलकर ये मांग रखी थी। हमको इस बात की खुशी है कि कम समय में हमारी मांग को मंजूर किया गया।

- प्रमोदी भंडारी, रेल यात्री सुविधा एक्टिविस्ट