20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING रेलवे ने जारी किया इंदौर उज्जैन मेमू ट्रेन का टाइम टेबल

15 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे औपचारिक शुरुआत  

2 min read
Google source verification

रतलाम. आगामी 15 नवंबर को उज्जैन - फतेहाबाद रेल सेक्शन की शुरुआत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन - इंदौर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसका नियमित चलने वाला टाइम टेबल रेलवे ने जारी कर दिया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को अंतिम रुप देने को लेकर दिनभर अधिकारी बैठक करते रहे।

भारतीय रेलवे के डिप्टी डायरेक्टर विवेक कुमार सिंहा ने शुक्रवार देर शाम इंदौर - उज्जैन - इंदौर के बीच हर स्टेशन पर रुकने वाली मेमू ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इंदौर - उज्जैन व उज्जैन - इंदौर के बीच चार अलग - अलग नंबर से ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

रेल सेक्शन की होगी शुुरुआत

15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन - फतेहाबाद रेल सेक्शन की शुरुआत करेंगे। करीब 7 वर्ष बाद रेलवे इस सेक्शन पर यात्री ट्रेन की शुरुआत करेगा। बड़ी बात यह है कि रेलवे ने इस सेक्शन के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए मंजूर किए थे, लेकिन 245 करोड़ रुपए में कार्य पूरा कर लिया। जो मेमू ट्रेन चलेगी उसका रखरखाव पश्चिम रेलवे के बड़ोदरा रेल मंडल में किया जाएगा।

इस तरह चलेगी ट्रेन

ट्रेन नंबर 69211 उज्जैन इंदौर प्रतिदिन सुबह 6.25 बजे चलेगी व 7.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 69213 उज्जैन इंदौर प्रतिदिन शाम को 4.25 बजे चलेगी व 5.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 69212 इंदौर उज्जैन प्रतिदिन सुबह 8 बजे चलकर 9.25 उज्जैन स्टेशन पर आएगी।

ट्रेन नंबर 69214 इंदौर उज्जैन प्रतिदिन सुबह 11.10 बजे चलकर दोपहर 12.35 बजे उज्जैन स्टेशन आएगी।

IMAGE CREDIT: patrika

बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग