22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ipc 307 : खौलते गर्म पानी में डाल दिया युवक को

गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल और फिर इंदौर रैफर कर दिया, पूरा शरीर झूलस गया गर्म पानी से

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Feb 26, 2022

ipc 307 latest crime hindi breraking news

ipc 307 latest crime hindi breraking news

रतलाम. मकान की शंटिंग लगाकर छत भरने की मामूली बात पर तीन युवकों ने बाजना के सेमलिया में एक युवक को नौतरे के एक कार्यक्रम के दौरान गर्म खौलते पानी के तपेले में डाल दिया। झुलसे युवक को रात में ही जिला अस्पताल लाया गया और यहां से उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। बाजना पुलिस ने तीनों आरोपियों पर IPC 307 में केस दर्ज किया है।

बाजना टीआई आरएस बर्डे ने बताया कि घटना 23 फरवरी की रात करीब दस बजे गांव सेमलिया की है। सुरेंद्र पिता वर सिंह चरपोटा निवासी बियाटोंक ने बताया कि सेमलिया गांव निवासी निरमाबाई पति योगेश हारी के घर नोतरा कार्यक्रम में शामिल होने वह और उसका परिवार गए हुए थे। घर पर नोतरे का कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 10 बजे सभी खाना खा रहे थे। बियाटोंक का कैलाश निनामा भी खाना खा रहा था और शम्भू पिता शांतू खाना परोस रहा था। मैं खाना खा कर घर के आंगन मे खडा था। इसी दौरान ग्राम सेमलिया के पंकज पिता कालू हारी, दिनेश पिता वारजी हारी, कैलाश पिता नारायण हारी आए और कैलाश निनामा को गालियां देने लगे। दिनेश हारी बोला कि भाई महिपाल के मकान की छत क्यों नही भर रहा है। कैलाश निनामा ने कहा तुम लोग सामान के रुपए दोगे तो मैं छत भरुंगा। इस पर फिर से ये लोग गाली गलौच करने लगे।

और चावल के खौलते पाना में डाल दिया


पंकज पिता कालू हारी, दिनेश पिता वारजी हारी व कैलाश पिता नारायण हारी ने कैलाश निनामा को हाथ पैर पकड कर उठाया और पास में रखे गरम पानी का तपले में डाल दिया। तपेले में चावल बनाए गए थे और इसका गर्म पानी उसमें भरा हुआ था। गर्म पानी से कैलाश निनामा जल गया है। ईलाज के लिए कैलाश को बाजना लाए यहां से डॉक्टर ने उसे इंदौर रैफर कर दिया।