22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam साल 2022 का आखिरी दिन भी ले गया एक मासूम और एक युवक की जान

घर के बाहर पानी की होद में डूबने से मासूम की मौत, खेत पर सो रहे युवक का गला घोंटकर की हत्या

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jan 01, 2023

#Ratlam साल 2022 का आखिरी दिन भी ले गया एक मासूम और एक युवक की जान

#Ratlam साल 2022 का आखिरी दिन भी ले गया एक मासूम और एक युवक की जान

रतलाम. साल 2022 का आखिरी दिन दो परिवारों के लिए दुखद बनकर आया। शिवगढ़ पुलिस थाने के खेड़ा गांव निवासी कचरू गुर्जर का चार साल का मासूम गौरव उसके ही घर के बाहर बने पानी के टैंक में गिर गया। टैंक में पानी होने से उसमें डूबकर उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला ताल थाने के गांव करवाखेड़ी में सामने आया। अपने खेत पर सो रहे युवक की रात में गला दबाकर किसी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।

पानी के होद में डूबा मासूम
शिवगढ़ पुलिस थाने के खेड़ा गांव निवासी चार साल का मासूम गौरव पिता कचरू गुर्जर की शनिवार की शाम को घर के बाहर ही पानी की होद में डूबने से मौत हो गई। परिजनों को पता चलने पर उसे लेकर रात पौने नौ बजे जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। नए साल के पहले दिन रविवार को पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

रात नौ बजे लाए जिला अस्पताल
पुलिस के अनुसार चार साल का गौरव अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान घर के बाहर बनी पानी की होद में जा गिरा। थोड़ी देर तक वह दिखाई नहीं देने पर घर वालों ने उसे ढूंढा तो वह पानी की होद में मिला। उसे निकालकर रात पौने नौ बजे जिला अस्पताल परिजन पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

खेत पर सो रहे युवक की हत्या
ताल के समीपी गांव करवाखेड़ी निवासी भंवरलाल पिता गोविंदलाल (55) ने पुलिस थाने पर सूचना दी कि उसका पुत्र जुझारलाल (29) खेत पर बनी टापरी के अंदर खाट पलंग पर मृत अवस्था में मिला। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। पिता भंवरलाल ने बताया कि पुत्र जुझार हमेशा की तरह खेत पर सो रहा था। शनिवार की सुबह जब वह वहां पर भैंस का दूध निकालने के लिए पहुंचा और पुत्र को उठाया तो वह नहीं उठा।

रजाई हटाई तो मृत मिला
भंवरलाल ने बताया कि आवाज लगाने पर नहीं उठने पर उसके शरीर से रजाई हटाई तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना के बाद पुलिस, एसडीओपी, एसएफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका पंचनामा करते हुए प्रथम दृष्टया पाया कि अज्ञात द्वारा युवक की गला घोटकर हत्या की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारुआकला पर शव परीक्षण करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है। फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग