
रतलाम। जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर के दो वर्षीय कार्यकाल समापन अवसर पर मिलन समारोह जयंतसेन धाम पर आयोजित किया गया। जिसमें दिन भर चले समारोह में 102 दंपत्तियों ने सहभागीता की। सदस्यों के मध्य मनोरंजक और ज्ञानवर्धक मनोरंजक कार्यक्रम हुए तो महिला व पुरुष क्रिकेट टीम के मध्य रोमांचक स्पर्धा हुई। कसमकश भरे मैच को पुरुष टीम ने अंतिम ओवर में 2 गेंद शेष रहते कब्जे में किया। कपल गेम्स में अमित सारिका कोठारी प्रथम, राजेन्द्र रेणु लुनिया द्वितीय एवं प्रकाश प्रीति कोठारी तृतीय रहे। बच्चों के गेम्स में आर्यन अनिल बरमेचा प्रथम व मिष्टी प्रकाश कोठारी द्वितीय रही।
अध्यक्ष अजय सीमा द्वारा विगत दो वर्षों में सेवा देने वाले पदाधिकारीयों, समिति सदस्यों संचालक मंडल व पूर्वाध्यक्षगण को सम्मानित कर समस्त सदस्यगणों को आकर्षक भेंट प्रदान की।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय खमेसरा ने कहा कि दो वर्ष पूर्व जिस जोश से आगाज के रूप में हमने कार्यकाल की शुरूआत की थी, आज उसे दुगने जोश के साथ अलविदा दिल से कार्यक्रम कर रहे हैं। इस सफलता का श्रेय हम पांच की टीम और ग्रुप के प्रत्येक सदस्य को जाता है।ग्रुप कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चोपड़ा ने विगत दो वर्षो की आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया । उपाध्यक्ष रवि नाहर, संस्थापक अध्यक्ष विनोद लुनिया, मप्र रीजन सचिव ललित कांठेड ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । संचालन सचिव मनीष कोठारी और आभार सचिव पारस कोठारी कोठारी ने व्यक्त किया। अवसर पर ललीत चोरडीया, दीपेंद्र कोठारी, सुनील शाह, राजेश पटवा, चितरंजन लालन, सूर्यसेन जैन, अनिल कटारिया, प्रवीण मूणत, अलका पोरवल, राजेन्द्र ललवानी आदि सदस्य मौजूद थे।
हेण्डलुम एसोसिएशन: बच्चो-बड़ो के हुए गेम्स...विजेताओं को बंटे पुरस्कार
रतलाम। श्रीहेण्डलुम एसोसिएशन संस्था का होली पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन सागोद रोड़ स्थित ऋषभधाम तीर्थ पर आयोजित किया गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सोहनलाल पिछोलिया, छोटेलाल गांधी, वर्धमान कटािरया, कमल मेहता, पारस मुणत की उपस्थिति में एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप चाणोदिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शुरुआत में नवकार महामंत्र से हुई इसके बाद राजेन्द्र जोशी, आशीष कटारिया, संजय मेहता, वैभव कटारिया के मार्गदर्शन में बच्चों एवं बड़ों के लिए गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता रहे प्रतियोगी को पुरस्कृत किया। एसोसिएशन के सचिव विजय पिछोलिया ने बताया कि बड़े उत्साह के माहौल में होली पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सदस्यों के कई सुझाव के अनुरूप शीघ्र ही तीर्थयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। आभार कोषाध्यक्ष निर्भय मेहता ने माना। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से कमल पिछलोलिया, निलेश कासवा, हर्ष मेहता, अशोक चाणोदिया, वीरेन्द्र कटारिया, अंकित मुणत, मनीष पिछोलिया, आशीष पिछोलिया, शुभम जैन सहित आदि सदस्यगण शामिल थे।
महिलाओं की किटी पार्टी में जमा हाउजी रंग
रतलाम। महिलाओं में किर्टी पार्टी की तरफ दिन पर दिन रूझान बढ़ता जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में सामूहिक रूप से महिलाएं जहां किटी पार्टी के रूप में हाउजी के अलावा अनेक गेम्स स्पर्धा आयोजित कर समाजसेवी के क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रही है। इसके अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए आगामी समाजसेवा से जुड़े कार्यों पर चर्चा भी की जाती है। मंगलवार को महेशनगर स्थित पार्षद सोना शर्मा के निवास पर किर्टी पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनीता कटारिया, डिंपल पोरवाल, रेखा जौहरी, मनीषा शर्मा, सपना दुबे, इंदू गोखरू, पद्मा पोरवाल, रत्नापाल, चेतना पाटीदार, नीता उपाध्याय, सुनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थी।
Published on:
14 Mar 2018 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
