
Jaish-e-Mohammad's railway threat news
रतलाम। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा रेलवे स्टेशन पर धमाके करने का पत्र मिलने के बाद रतलाम रेल मंडल में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मंडल के छोटे से बडे़ हर स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही खुफिया विभाग की टीम स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर आने जाने वाले हर शख्स पर नजर रखे हुए है। इसके चलते सोमवार को रतलाम मंडल के सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार ने स्टेशन परिसर पहुंचकर यहां सभी स्टॉल संचालकों के साथ कुलियों की बैठक ली और उन्हे संदिग्ध यात्रियों के साथ ट्रेनों पर नजर रखने की हिदायत दी।
वहीं दूसरी और रतलाम पुलिस ने शहर के भीड़ भरे बाजारों के साथ ही जावरा हुसैन टैकरी पर नजर रखे हुए है। यहां आने जाने वाले हर शख्स पर पुलिस की नजर है। चेहल्लूम के चलते यहां लगातार बढऩे वाली भीड़ को देख पुलिस अभी से अलर्ट है। पुलिस के साथ खुफिया विभाग भी जावरा में आने जाने वाले हर शख्स पर नजर रखे हुए है। वहीं रेलवे स्टेशन के साथ बाजार के भीड़ भरे क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते के साथ ही होटल, लॉज, धर्मशाला की जांच भी करवा रही है।
सुरक्षा आयुक्त ने दिए निर्देश
मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा ली गई बैठक में उनके द्वारा सभी को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि उन्हे स्टेशन परिसर, ट्रेन या प्लेटफार्म पर कुछ भी संदिग्ध गतिविधि या कोई एेसा व्यक्ति नजर आए तो वह तत्काल सुरक्षाकर्मियों की इसकी जानकारी से अवगत कराए। बीस दिन पूर्व आतंकी संगठन का पत्र मिलने के बाद देशभर के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। इसके साथ ही मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी जांच चल रही है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले धमकी भरे खत में भोपाल व इंदौर स्टेशन के नाम भी शामिल थे। यहां पर 8 अक्टूबर को धमाके की बात लिखी थी।
सब पर है नजर
पुलिस द्वारा भीड़ भरे बाजार और मेले के साथ ही जावरा हुसैन टैकरी पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड भी लगातार सर्चिंग पर है। वहीं होटल, लॉज, धर्मशाला की भी जांच कराई जा रही है।
- गौरव तिवारी, एसपी
Published on:
08 Oct 2019 05:01 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
