15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा ने हास्टल में जहर पीकर दी जान

जवाहर नवोदय विद्यालय की दसवीं की छात्रा थी रीता मईड़ा, देर रात निजी अस्पताल में तोड़ा दम

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Nov 03, 2022

#Ratlam जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा ने हास्टल में जहर पीकर दी जान

#Ratlam जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा ने हास्टल में जहर पीकर दी जान

रतलाम. दसवीं कक्षा की जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा ने हॉस्टल में जहर गटक लियाथ 24 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद 2 और 3 नवंबर की रात में उसने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा की जहर पीने से मौत के बाद प्रशासन सकते में हैं। विद्यालय प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन भी इस मामले में गंभीरता से मामले की जांच में जुटा है।

अवकाश के बाद आई थी स्कूल
जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा रिता पिता रणजीतसिंह मईड़ा उम्र 15 साल 27 अक्टूबर को ही अपने घर से स्कूल लौटी थी। इसके पहले स्कूल में दशहरा और दीपावली का अवकाश था और अवकाश में वह अपने घर कलवानी थाना सरवन में गई हुई थी। इतने लंबे अवकाश के बाद लौटी और कुछ दिन तक अपनी सहेलियों के साथ आराम से रहने के बाद उसने 1 और 2 नवंबर की रात को कीटनाशक पी लिया।

सहेलियों को जगाया

घबराहट होने पर उसने अपनी सहेलियों को जगाया और फिर वार्डन को सूचना दी गई। रात में ही उसे जावरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया और फिर तडक़े उसे रतलाम रैफर किया गया था।

निजी अस्पताल में कराया भर्ती
जावरा के सिविल अस्पताल से 2 नबंबर की तडक़े उसे रतलाम रैफर किया तो नवोदय विद्यालय प्रबंधन के टीचर और अन्य उसे लेकर जावरा से रतलाम पहुंचे। विद्यलालय के प्राचार्य एसएन पुरवार के अनुसार हमने उसी समय परिजनों को भी सूचना कर बुला लिया था। रतलाम लाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया। परिजन भी अस्पताल में ही रहे और उसके साथ हमारे टीचर भी थे। 2 और 3 नवंबर की दरमियानी रात 12.50 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।