18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO STORY कमलनाथ सरकार के मंत्री के बड़े बोल- कहा अफसरों की धूल झाडृ से झाड़ देंगे

VIDEO STORY कमलनाथ सरकार के मंत्री के बड़े बोल- कहा अफसरों की धूल झाडृ से झाड़ देंगे

3 min read
Google source verification
kamal nath

cm kamal nath make history in 16 february 2019 madhya pradesh

रतलाम। हमारे एक हाथ में झाड़ू व दूसरे में पोछा है। 15 वर्ष से भाजपा की सरकार ने दलालो को बिठाकर रखा था, वे आमजन को निचोड़ रहे थे। अधिकारियों पर जो धूल जमी है उसे एक हाथ में झाड़ू और दूसरे में पोछा लेकर साफ कर देंगे। यह कहना है प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव का। वे सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री यादव का पहली बार आगमन पर शहर में जोरदार स्वागत किया गया। महूरोड से लेकर सर्किट हाउस तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंच सजाए और जगह जगह स्वागत किया गया। वे प्रभार मिलने के बाद पहली बार रतलाम आए थे। कर्जामाफी की प्रक्रिया पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए हर जिले में हेल्प लाइन नम्बर दिए है। अगर कोई समस्या किसी भी किसान को आए तो वो हेल्पलाइन पर सम्पर्क साधे। अगर अधिकारी सुनवाई नहीं करे तो हमको बताए।

अनेक संस्थाओ ने मंत्री को ज्ञापन दिया

इसके पूर्व अनेक संस्थाओ ने मंत्री को ज्ञापन दिया। मंत्री ने पहुंचते ही संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रभारी हामिद काजी से मुलाकात की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा, पूर्व महापौर पारस सकलेचा, राकेश झालानी, प्रमोद गुगालिया सहित युवक, महिला, पिछड़ा कांग्रेस संगठन ने यादव का स्वागत किया। सर्किट हाउस पर शहर और महिला कांग्रेस प्रतिनिधियों ने यादव को ज्ञापन सौंपे। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री यादव का जिले की सीमा में प्रवेश करने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। मुल्थान फंटा से लेकर रतलाम शहर तक पूरे रास्ते प्रभारी मंत्री का ग्रामीणों व नागरिकों ने ढोल-धमाकों के साथ पुष्पहार पहनाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, डॉ. विक्रांत भूरिया व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण राजेश भरावा सहित अन्य नेता मौजूद थे।

मंत्री ने बताई सरकार की प्राथमिकताएं

प्रभारी मंत्री मुल्थान फंटा, सिमलावदा, सातरुंडा, रेन मऊ, धराड़, सालाखेड़ी में भी रुके। यहां प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वचन के अनुरूप मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना में राशि बढ़ाई है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में मात्र 10 दिनों में ही 80 प्रतिशत किसान लाभ के लिए जुड़ चुके है। प्रदेश में उद्योग नीति में बदलाव करके प्रदेश के उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय िको देना अनिवार्य किया गया है। किसानों को निशुल्क मिट्टी परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

सर्दरात में नहीं मिला गर्म पानी, गीजर बंद

प्रभारी मंत्री यादव ने रात करीब 10.30 बजे सुविधाघर में गीजर बंद देखा तो नाराज हो गए। सर्दरात में गर्म पानी नहीं मिलने से उनकी नाराजगी अचानक सामने आ गई। उन्होंने सर्किट हाउस कर्मचारियों को फटकारा तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने मंत्री यादव से बात की। प्रभारी मंत्री को सर्किट हाउस पर कक्ष क्रमांक एक दिया गया।