22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन: रतलाम में आम दिनों की तरह दूध से लेकर सब्जी की बिक्री

किसान आंदोलन: रतलाम में आम दिनों की तरह दूध से लेकर सब्जी की बिक्री

3 min read
Google source verification
kisan andolan in ratlam

kisan andolan in ratlam news

रतलाम। किसान आंदोलन के पहले दिन शुक्रवार को सुबह से बाजार आम दिनों की तरह खुले। सब्जी मंडी में हर प्रकार की सब्जी उपलब्ध है तो दूध भी घरों तक पहुंचा है। पुलिस ने एक रात पहले से गांव से शहर आने वाले हर रास्ते को सुरक्षित कर लिया था। इसके पूर्व गांव-गांव जाकर ये भरोसा कायम किया था कि गांव से शहर सब्जी से लेकर दूध लेकर आने वाले को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका ये असर रहा कि पहले दिन सुबह घरों में आम दिनों की तरह दूध पहुंचा है।

गुरुवार को एेसे चला घटनाक्रम

जिले की पुलिस में गुरुवार की देापहर खास रही थी। किसान आंदोलन के एक दिन पूर्व दोपहर को पुलिस के बेडे़ में दस नए वाहन शामिल किए गए। नए वाहनों में पांच जीप पुलिस थानों को तो पांच स्कूटी को महिला पुलिस को दिया गया है। इसके पूर्व इन वाहनों की विधिविधान से पूजा डीआईजी जितेंद्रसिंह कुशवाह ने की। बाद में डीआईजी ने राजपत्रित पुलिस अधीकारियों की बैठक ली व किसान आंदोलन की आड़ में उपद्रव करने वालों के साथ सख्ती से पेश आने को कहा।

तीन बजे बाद हुआ आयोजन


दोपहर करीब 3 बजे बाद डीआईजी कुशवाह ने पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा व राजेश सहाय के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान व जावरा, सैलाना, आलोट आदि के एसडीओपी की उपस्थिति में नए वाहनों की पूजा मंत्रों के साथ की। इसके बाद वाहनों को थानों के लिए रवाना कर दिया गया। कालूखेड़ा, बाजना, शिवगढ़, सैलाना व सरवन पुलिस थानों को नई जीप मिली है।

महिला पुलिस को मजबूत बनाया

थानों में वाहन वितरण के साथ ही महिला पुलिस को भी मजबूत बनाया गया है। 5 नई स्कूटी वाहन को महिला पुलिसकर्मियों को दिया गया है। ये महिला पुलिसकर्मी शहर में लगातार घुमती रहेगी। इनका कार्य महिला अपराध रोकने व महिलाओं की सुरक्षा करना रहेगा। ये विशेषकर स्कूल व कॉलेज के आसपास जाएगी।

बाद में हुई समीक्षा बैठक

बाद में पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों के सााथ डीआईजी कुशवाह ने किसान आंदोलन के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ङ्क्षसह ने डीआईजी को बताया कि गांव-गांव में बल लगाया गया है। नाका क्षेत्र में विशेष जवान लगाए गए है। इनका कार्य उपज, दूध व सब्जी आदि लेकर आने वाले किसानों को सुरक्षा उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा दूध वितरण व इस व्यवसाय में लगे कारोबारियों को दी जाने वाली सुरक्षा के बारे में भी बताया गया। डीआईजी ने कहा कि वे लोग जो उपद्रवी हो या गलत कार्य करें, एेसे लोगों को कतई न बख्शा जाए। इसके लिए सख्त कमद जरूरी है। बाद में जिले के एसडीआेपी जिनमे जावरा, आलोट व सैलाना शामिल रहे, को भी इस बारे में बताया गया।

इन पर की पुलिस ने कार्रवाई

सोशल मीडिया का गलत उपयोग पर पुलिस सख्त हो गई है। 30 मई को शैरानीपुरा निवासी एक युवक ने किसान आंदोलन से जुड़ा एक फर्जी वीडिओ सोशल मीडिया पर डाला। सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा १८८ में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार बांगरोद में भी कार्रवाई की गई है।स्टेशन रोड पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेहमूद खान नाम का व्यक्ति जिसका हाल मुकाम स्टेशन रोड है, अपने मोबाइल नंबर से किसान आंदोलन का पिछले वर्ष का वीडिओ को इस वर्ष का बता कर सोशल मीडिया पर डाल रहा है। इस वीडिओ को आरेपी पुलिस का अत्याचार बताकर प्रस्तुत कर रहा था। मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया व उस मोबाइल को जप्त किया है, जिससे इस अफवाह को फेलाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार युवक पर आईपीसी की वर्ष 1860 की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। मामले की जांच पुलिस अधिकारी रामसिंह खापेड़ कर रहे है।

बांगरोद में भी पकड़ा

पुलिस ने बताया कि बांगरोद निवासी नारायण धाकड़ ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडिओ किसान आंदोलन से जुडे़ विषय पर डाला था। सूचना मिलने पर मोबाइल की जांच की गई तो पाया गया कि वीडिओ गलत है। इसके बाद धाकड़ को धारा 188 में पकड़कर कार्रवाई की गई।