14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान कर्ज माफी को लेकर हुआ यह बड़ा काम

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने भोपाल जाकर सौंपी फाइल, पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह को दिया फीडबैक, जिला कांग्रेस ने तैयार किया किसान, महिला व युवा पर जिले का फीडबैक, शासन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी, अहम सुझाव भी रखे गए।

2 min read
Google source verification
kisan karj mafi yojana madhya pradesh

kisan karj mafi yojana madhya pradesh

रतलाम। प्रदेश कांग्रेस के थिंक टैंक के सुझाव पर संगठन हर जिले के जिलाध्यक्षों से सरकार की योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्र में जनमानस की सोच से जुड़ा फीडबैक जुटा रहा है। पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह खुद ये फीडबैक लेकर सरकार को अहम सुझाव भी दे रहे है। रतलाम जिला कांग्रेस ने भी अपने स्तर पर तैयार फीडबैक की फाइल पूर्व सीएम को दी है। इसमें किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं की जरूरतों पर कई सुझाव दिए है।


जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष राजेश भरावा ने पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह को संगठन से जुड़े फीडबैक से अवगत कराया गया है। आलोट विधायक मनोज चांवला के साथ भोपाल पहुंचे भरावा ने पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के निवास पर जाकर मुलाकात की और उनको एक फाइल भी सौंपी है। इसमें संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों से जुटाए गए फीडबैक के बिन्दु शामिल किए गए है। इस फीडबैक को पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह संगठन और सरकार को देंगे, ताकि हर जिले में उस अनुरूप कार्य हो सके।

दर्ज केस वापसी और कर्जामाफी पर भी फीडबैक
जि ला कांग्रेस की ओर से दिए गए फीडबैक में किसानों पर दर्ज प्रकरणों की वापसी और कर्जामाफी जल्द पूरी करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक अनुदान और उनके लिए विशेष योजना बनाकर कार्य भागीदारी बढ़ाने पर सुझाव दिया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कृषि अनुदान आधारित योजनाओं की प्रभावी निगरानी एवं कृषि सीजन के दौरान किसानों को खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता का फीडबैक भी शामिल है, संगठन चाहता है कि सरकार इन विषयों पर और तेज कार्य करें।

Digvijay Singh h attacks,Digvijay Singh attacks bjp-shivsena,Digvijay Singh" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/11/01/digvijay_5332573-m.jpg">


योजनाओं के परिणामों का रिपोर्ट मेंं उल्लेख
जिला संगठन ने सुझाव के साथ ही सरकार की हाल ही में लागू की गई योजनाओं पर भी फीडबैक तैयार किया है। युवाओं के लिए कौशल और उद्योग से जुड़ी योजना पर बेहतर फीडबैक आ रहा है तो बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार के प्रयास भी सराहे गए है। संगठन की इस कवायद को ब्लॉकवार फीडबैक के आधार तैयार किया गया है।

भोपाल में फीडबैक से कराया अवगत
भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह से मुलाकात के दौरान हमने उनको संगठन को प्राप्त हुए विभिन्न विषयों के फीडबैक से अवगत कराया है, ये सरकार तक भेजे जाएंगे। इसका मकसद हर वर्ग से उनकी सोच के अनकूल कार्य और योजनाओं का विस्तार है।
- राजेश भरावा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस रतलाम ग्रामीण