
Late night blast in Ipca Laboratory plant, video
रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम शहर से करीब पांच किमी दूर इप्का लैबोरेट्री के प्लांट में देर रात धमाके हो गए। आईबीडी-10 नंबर के प्लांट में हुए धमाके के बाद उद्योग प्रबंधन ने धमाकों की जांच शुरू कर दी है। जब धमाके हो रहे थे व दूर - दूर तक आग की लपटे नजर आ रही थी, तब लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। हालांकि नगर निगम की दमकल के पहुंचने के पहले ही इप्का लैबोरेट्री की दमकल से आग पर करीब 25 मिनिट में काबू पा लिया गया।
रतलाम शहर में दवा कंपनी इप्का लैबोरेट्री के प्लांट में देर रात आग लग गई। घटना रविवार - सोमवार देर रात 1 बजे की है। कंपनी के आईबीडी-10 नंबर प्लांट में धमाके होने लगे। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी। इप्का की फायर फाइटिंग टीम को आग पर काबू पाने में 25 मिनिट का समय लगा। घटना के वक्त रात्रिकालीन शिफ्ट में 200 से अधिक कर्मचारी प्लांट में काम कर रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन प्लांट में लगी आग की वजह से बड़ी मात्रा में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
तीन किमी दूर से नजर आ रही थी
रात मेंं हुई आग इतनी भीषण थी कि कंपनी से 3 किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई व धमाकों की आवाज सुनााई दे रही थी। जानकारी के अनुसार यह अग्निकांड आईबीडी 10 प्लांट में हुआ था। कंपनी के अधिकृत प्रवक्ता विक्रम कोठारी ने पत्रिका को बताया कि तकनीकी कारणों से आग लगी है। इसकी जांच की जाएगी। कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है। सामान जला है व बड़ा नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण साफ सामने नहीं आया है।
Updated on:
02 May 2022 11:13 am
Published on:
02 May 2022 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
ट्रेंडिंग
