
Watch video: Oman cricketer Shoaib Khan spoke big for India
रतलाम. ओमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले शोएब खान ने भारतीय क्रिकेट व भारत के लिए बड़ी बात बोली है। देखें खबर का वीडियो, क्या बोले शोएब...
शोएब ने कहा है कि भारत की तुलना ओमान के क्रिकेट से नहीं की जा सकती है। इसकी एक बड़ी वजह भारत में कई सुविधाएं ओमान से बेहतर है। ओमान अब क्रिकेट की दुनिया में आगे बढऩा शुरू हुआ है। यह बात ओमान क्रिक्रेट टीम के खिलाड़ी शोएब खान ने पत्रिका से बात में कही है। खान रतलाम शहर के निवासी है व इसी वर्ष उनका चयन ओमान की क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। खान सोमवार को बड़बड़ क्षेत्र में स्टार्ट स्मार्ट क्रिकेट एकेडमी में 1 जून तक चलने वाले समर कैंप की शुरुआत करने आए थे। इस दौरान वर्तमान रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अंकित सिंह कुशवाह, राकेश ठाकुर व अजय रोहेरा भी उपस्थित रहे।
रतलाम शहर से की शुरुआत
खान ने बताया स्कूली व कॉलेज की पढ़ाई शहर से ही की। यही से खेलते हुए काम के सिलसिले में ओमान गए। क्रिकेट में रुचि थी तो मैदान में खेलते हुए एक निजी कंपनी ने देखा व उसी के सहयोग से ओमान की क्रिकेट टीम में चयन हो गया।
आयोजन में दी टिप्स
सोमवार को हुए आयोजन में क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष व भाजपा पिछड़ा मोर्चा महामंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि शहर में क्रिकेट के प्रति उत्साह भी हैं व अनुकूल माहौल विकसित करने के वे इच्छुक हैं। खिलाडिय़ों ने एसएससीए के पर्यावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसएससीए आधुनिक मशीनों और अंतरराष्ट्रीय मानक प्रशिक्षण विधियों को प्रदान कर रहा है जो उन्होंने पहली बार मप्र में देखी हैं। एसएससीए के मुख्य कोच राजेंद्र सिंह चंद्रावत ने कहा कि कैसे एसएससीए खेल में अलग है क्योंकि यह एक प्रमाणित कोच के साथ राज्य की पहली अच्छी तरह से सुसज्जित अकादमी है।
Published on:
03 May 2022 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
