
300 रुपये में बिक रहा 55 इंच वाला LED TV, जानिए फीचर्स
रतलाम। दो बत्ती पुलिस थाना की सालाखेड़ी चौकी ने एक ट्रक कटिंग गैंग को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 13 एलईडी टीवी बरामद हुई है, जिसे वे दो-दो हजार रुपए में बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन की रिमांड दिया है। आरोपियों ने इसे गति ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम को टीन शेड काटकर पिछले दिनों ही चुराया था।
चोरों की गैंग ऑनलाइन कोरियर से आने वाले इलेक्ट्रिकल सामन की चोरी करके बिक्री करती है। आरोपी दो हजार रुपए में नामी कंपनी की एलईडी जड़वासाखुर्द में बिक्री कर रहा था। बाद में कुल तीन आरोपियों को पकड़ा गया व 13 एलईडी, एक टेप, एक वैन सहित कटर को जब्त किया। सालाखेड़ी चौकी प्रभारी अयूब खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जड़वासाखुर्द का रहने वाला गांव में सिर्फ दो-दो हजार रुपए में नई एलईडी की बिक्री कर रहा है। इसके बाद एक सिपाही को सादे कपड़ों में जांच करने के लिए भेजा गया। जब इस बात की पुष्टि हुई तो दल बनाकर खान ने गोविंद गायरी को पकड़ा।
पहले बोला समाजसेवा कर रहा
शुरुआत में गायरी ने कहा कि वो तो समाजसेवा करके कम कीमत में एलईडी दे रहा है। इसके बाद जब कड़क पुछताछ हुई तो बताया कि उन्होंने पूरे सामान की चोरी की है। मामले में पूर्व से ही इंदौर की एक निजी कोरियर कंपनी के मैनेजर मनीष कुमार ने 21 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका ऑनलाइन कोरियर से भेजा माल जिसमे एक टेप, 15 एलईडी, सालाखेड़ी स्थित गति ट्रांसपोर्ट के गोडाउन से छत का पतरा काट कर चोरी हुआ है। पुलिस ने सालाखेड़ी चौकी में 31 अक्टूबर को प्रकरण दर्ज किया था। अपराधियों ने जहां चोरी की वहां पर सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए थे।
MUST READ : देखें वीडियो अजग गजब है यह रेलवे का Q ट्रैक
बाद में दो और गिरफ्तार
गोविंद से पुछताछ के बाद ताल से सुनील सुयल व महिदपुर रोड से विपिन उर्फ छोटू परमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार कुल पांच आरोपी थे, लेकिन शुरुआत में तीन गिरफ्तार किए गए। इसमे ताल के सुनील ने चोरी का माल कंजरों के डेरो में एक झोपड़ी में छिपा दिया था। यहां से पुलिस को सात एलईडी जब्त करने में सफलता मिली। इसके अलावा विपिन वैन में एलईडी की बिक्री करने निकला था, उसको भी पकड़ लिया गया। शेष दो अन्य आरोपित की तलाश जारी है।
MUST READ : मंदी की मार से रेलवे को मालभाड़ा में झटका
Published on:
06 Nov 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
