
AVADH EXPRESS
रतलाम। भारत में ट्रेनों को समय पर पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है। रेलवे भी ज्यादातर ट्रेनों को समय पर पहुंचाने में सफल हो रहा है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ट्रेन को वह अब तक समय पर नहीं ला पाया है। यह ट्रेन पंद्रह वर्षों से रोज ही विलंब से आती है। कभी ये 2 घंटे विलंब से तो कभी-कभी तो दूसरे दिन ही स्टेशन पर पहुंचती है।
हम बात कर रहे हैं अवध एक्सप्रेस की। जो पिछले 15 वर्षों से आज तक समय पर नहीं आई। करीब 15 वर्ष पूर्व पश्चिम रेलवे को उत्तर भारत से खासकर अवध क्षेत्र से जोडऩे के लिए तत्कालीन सरकार ने अवध एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की थी। बांद्रा से सप्ताह में गोरखपुर व मुजफ्फरपुर के लिए अलग-अलग दिनों में ट्रेन चलती व वापस आती है। 15 वर्ष में आज तक मुजफ्फरपुर से चलने वाली अवध ट्रेन कभी रतलाम स्टेशन पर समय पर नहीं पहुंची। ये ट्रेन कम से कम 2 घंटे व अधिकतम 22 घंटे देरी से चलती है।
उत्तरप्रदेश की अवध क्षेत्र की तहजीब से पश्चिम रेलवे को जोडऩे के लिए अवध ट्रेन की शुरुआत हुई थी। शुरुआत में सप्ताह में एक दिन चलने वाली ये ट्रेन अब प्रतिदिन चलती है। १९०३८ व १९०४० नंबर वाली ट्रेन मुजफ्फरपुर से आती है। इस ट्रेन का अब तक का ट्रैक रिकार्ड है कि ये कभी समय पर रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची ही नहीं। इससे परेशानी विद्यार्थियों से लेकर अप-डाउन करने वाले लोगों को होती है।
ये आती है परेशानी
इस ट्रेन से मेघनगर सहित अन्य समीप के क्षेत्र में जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। इनको समस्या ये होती है कि जब अक्सर देरी से आती है। एेसे में दोपहर में देहरादून-बांद्रा अगर किसी विद्यार्थी की छूट जाए तो फिर २ से २२ घंटे तक देरी से चलने वाली अवध ट्रेन के अलावा शाम ७ बजे पूर्व कोई ट्रेन नहीं रहती है। इसके अलावा वे व्यापारी जो रतलाम में खरीदारी के लिए आते हैं, उनको भी ट्रेन की देरी से परेशान होना पड़ता है।
इस माह रही इतनी देरी से
६ अक्टूबर को ३ घंटे २९ मिनट।
९ अक्टूबर को १० घंटे ५५ मिनट।
११ अक्टूबर को १३ घंटे।
१६ अक्टूबर को १७ घंटे २५ मिनट।
२३ अक्टूबर को ८ घंटे २५ मिनट।
24 अक्टूम्बर को 7 घंटे 40 मिनिट।
लंबी दूरी की ट्रेन है
ये ट्रेन लंबी दूरी की ट्रेन है। लंबी दूरी की ट्रेन के देरी से आने के अनेक कारण रहते हैं। मंडल में आने के बाद किसी ट्रेन को अनावश्यक कारण से नहीं रोका जाता है।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
28 Oct 2017 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
