शहर के महिला बाल विकास विभाग के नर्सिह वाटिका कार्यालय के समीप आधार अपडेट सेंटर संचालित होता है। यहां कई लोगों को मंगलवार का समय देकर सेंटर संचालक ही सुबह नहीं पहुंचा, जब यहां लोग महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में बार-बार पूछने जाने लगे तो उन्होंने भी कहा कि सुबह से जवाब देकर परेशान हो गए, और आखिरकार संबंधित का मोबाइल नंबर उन्होंने बोर्ड लगा लिख दिया। जब संबंधित को लोगों ने मोबाइल लगाया तो किसी मोबाइल नहीं उठाया। आखिरकार थक हार कर रावटी, पलसोड़ी, तो कोई रतलाम के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे लोग घर को लौट गए।
आठ दिन बाद बुलाया था, इसलिए आए
दोपहर 1. 12 बजे सुबह से खड़े रावटी सिंगत से आए बापूसिंह मालीवाड़ और तोलू कटारा ने बताया कि तीन चार लोग आए है। आठ दिन पहले भी 200 रुपए का पेट्रोल खर्चाकर आधार अपडेट के लिए रतलाम आए थे, आठ दिन पहले नंबर लगा दिया था, तब कहा था कि आठ दिन बाद आ जाना। रावटी में एक दिन में नहीं हो रहा 10-12 दिन बता रहे हैं। इसलिए फिर आज फिर 200 रुपए खर्चा कर आए और सुबह सेंटर बैठे है, ताला ही नहीं खुला।
बुलाते नहीं तो यहां आते क्यों….
दोपहर 1. 45 बजे लोगों का कहना था कि समय नहीं देते तो आज क्यों आते, पूरा दिन खराब कर दिया बुलाकर और केंद्र पर ताला लगा है, यहां तक की मोबाइल भी नहीं उठा रहे हंै। पलसोड़ी से आई कांतु कटारा और शंकर ने बताया कि 17 मार्च को आए थे। आज बुलाया था, लेकिन यहां तो ताला लगा हुआ है, मोबाइल भी नहीं उठा रहे हैं। नीमचौक से आई वृद्ध महिलाओं एवं अशोक ने बताया कि सुबह से इंतजार कर रहे हैं, ताला बंद पड़ा है मोबाइल भी नहीं उठा रहा है।