संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर पिछले 12 दिन से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में सोसायटियों के लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक प्रबंधक, विक्रेता, चौकीदार, लेखापाल कर्मचारी में शामिल हैं। इस हड़ताल में जिले के सैलाना, ताल, बाजना, रतलाम, जावरा, पिपलौदा, आलोट ब्लाक के संस्था कर्मचारी सयुंक्त रूप से एकजुट होकर अपनी वेतनमान मान और समस्त जिला केडर की मांग को लेकर अड़े हुए है।
अब तक इनके पास लगा चुके गुहार
बैठक में जिलाध्यक्ष कनीराम चौधरी, संगठन मंत्री गणेश पाटीदार, कपिल तिवारी, राजेंद्रसिंह गौड, सरदारसिंह गेहलोत, अनोखीलाल, दरबारसिंह गौड़, शरद पुरोहित, लाल पाटीदार, यशपालसिंह सुमन, रितेश चौधरी आदि कई कर्मटारी समिति कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर हड़ताल पर डटे हुए है। विधायक सभागृह में ग्यारह दिन से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि शनिवार को झाबुआ में मुख्यमंत्री के अलावा सासंद-विधायक के साथ ही जिला प्रशासन को भी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इस कारण नाराज है। रतलाम में 521 दुकानों पर 240345 कार्ड धारी 987124 हितग्राही जुड़े हुए है। इनमें से अब तक अगस्त माह का 60 प्रतिशत राशन ही वितरण हो पाया है, बाकि ग्रामीण क्षेत्र में शेष रहे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। 750 कर्मचारी है।
प्रदेश की स्थिति
27377 दुकानें
55 हजार कर्मचारी है।
12660947 कार्डधारी हितग्राही है।
4500 संस्था
ये काम हो रहा प्रभावित
– पीडीएस के माध्यम से घर-घर राशन पहुंचाना।
– किसानों को क्रेडिट कार्ड और खाद बीज वितरण करना।
– किसानों के बीमा पोर्टल पर चढ़ना शेष है।
– समितियों को प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन नहीं जोड़ पा रहे हंै।
– गेहूं उपार्जन कार्य, सीएससी सेंटर भी चलाते है।
– बचत बैंक काउंटर भी संचालित किए जाते हैं।
– इसके अलावा केंद्र व राज्य शासन के कई कार्य प्रभावित हो रहे।