19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime : पति पत्नी और वो के बीच राह का रोड़ा था सुंदरलाल, फिर हुआ कुछ ऐसा

12 घंटे में कत्ल का पर्दाफाश, 2 दिन पहले हाइवे किनारे मिली थी संदिग्ध लाशअवैध संबंध बने हत्या का कारण, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

3 min read
Google source verification
crime_news_2.jpg

नीमच। जिले की जीरन पुलिस ने 12 घंटों में अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। दो दिन पहले जिले के जीरन थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे एक अज्ञात शव मिला था। कुछ देर बाद शव की पहचान मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के गांव खेरखेड़ा निवासी सुंदरलाल गुर्जर के रूप में हुई थी। शव देखने पर संदिग्ध लग रहा था। गला कटा हुआ था। मुंह खून से लथपथ था। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। जीरन पुलिस ने शुक्रवार को मामले से पर्दाफाश कर दिया है। सुंदरलाल की हत्या उसी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो मुख्य आरोपी है।

video : उज्जैन आईजी ने खोला गैंगवार का बड़ा राज

जीरन पुलिस ने बताया कि 7 फरवरी को जीरन थाने गांव बरखेड़ा सौंधिया मार्ग के पास खाई में 32 वर्षीय सुंदरलाल पिता रामेश्वर गुर्जर निवासी खेरखेड़ा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर का शव मिला था। घटना स्थल देखने पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जीरन थाना प्रभारी व सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। तकनीकी साक्ष्य जुटाए।

Video : नीमच में गैंगवार के बाद जब्त मोबाइल खोल रहा है सुपारी के राज

ऐसे सुलझी गुत्थी

पुलिस ने मृतक के बारे में बारीकी से जानकारी जुटाई। इसमें पाया कि मृतक की पत्नी विद्याबाई गुर्जर का खेरखेड़ा निवासी रामनारायण गुर्जर के बीच अवैध संबंध है। इसके बाद तकनीकी साक्ष्य से पता चला कि सुंदरलाल की हत्या में रामनारायण गुर्जर तथा उसके साथी लखन मेघवाल का सीधा कनेक्शन है। मुखबिर की सूचना पर संदेही रामनारायण गुर्जर को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि उसके व विद्याबाई के बीच दो साल से प्रेम संबंध है।

Ratlam News : MP में पहला जिला बनेगा रतलाम, जहां जनसुनवाई में मिलेगी ये सुविधा

IMAGE CREDIT: patrika

आए दिन होता था विवाद

विद्याबाई तथा रामनारायण दोनों के संबंधों के बारे में पति सुंदरलाल को जानकारी लग गई थी। इस बात पर विद्याबाई से आए दिन विवाद होने लगा। इसी बीच मृत सुंदरलाल व रामनारायण के बीच भी रंजिश हो गई। यह सिलसिला चलता रहा।

रतलाम, मंदसौर, नीमच सहित राजस्थान के 9 तस्करों पर इनाम घोषित

एक महीने पहले बनी साजिश


विद्याबाई तथा रामनारायण गुर्जर करीब एक महीने पहले सुंदरलाल गुर्जर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिए रामनारायण ने मल्हारगढ़ के रहने वाले अपने दोस्त धर्मेंद्र मालेचा व नौकर लखन मेघवाल रुपयों का लालच देकर हत्या के लिए तैयार किया।

Video : नींबू में दबाकर ले जा रहे थे पोस्ता भूसा, एक गिरफ्तार

चाकू व पत्थर से की हत्या


साजिश के मुताबिक धर्मेंद्र, रामनारायण व लखन ने मिलकर 6 फरवरी को सुंदरलाल को अपनी कार में बैठाया। उसे विश्नीया मगरे पर लेकर गए। वहां तीनों ने मिलकर सुंदरलाल पर चाकू व पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। फिर विद्याबाई को हत्या करने की सूचना दी। इसके बाद कार की डिक्की में पहले शव को रखाा व योजना अनुसार लाश व बाइक तालखेड़ा व बरखेड़ा सौंधिया के बीच खाई में फेंक दी।

#Ratlam में मौत से सबक नहीं : दूसरे दिन भी जारी ओवरलोडिंग, Video

हत्या को बनाया दुर्घटना

हत्या को दुर्घटना में तब्दिल करने के लिए आरोपियों ने पहले बाइक में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद रक्तरंजित शव को खाई के पास इस तरह फेंका की वह दुर्घटना लगे। इसके बाद विद्याबाई ने लोगों को गुमराह करने के लिए सुरेश पाटीदार व कारूलाल पाटीदार को रात में फोन लगाकर सुंदरलाल को तालखेड़ा जाने की बोला, ताकि किसी को उस पर शक न हो।

#Ratlam में रोड पर शव रखकर दो घंटे किया रोड जाम, video

ये आरोपी गिरफ्तार


रामनारायण पिता चंपालाल गुर्जर 28 साल, विद्याबाई पति सुंदरलाल गुर्जर 27 साल, लखन पिता किशनलाल मेघवाल 21 साल तीनों निवासी खेरखेड़ा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर, धर्मेंद्र पिता दशरथ मालेचा 21 साल मल्हारगढ़ जिला मंदसौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस थाना जीरन ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 120-बी, 34 में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया रिमांड लिया।

कलेक्टर ने बताए परीक्षा के वक्त तनाव से दूर रहने के आसान टिप्स, देखें वीडियो