10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना

Lunar Eclipse 2020: आगामी 10 जनवरी 2020 को रात 10 बजकर 27 मिनट पर रतलाम सहित देश व दुनिया में चंद्रग्रहण लगेगा। इस दौरान शास्त्रों में 5 प्रकार के काम करने पर रोक बताई गई है। इनमे से दो काम तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

3 min read
Google source verification
Lunar Eclipse 2020

Lunar Eclipse 2020

रतलाम।lunar eclipse 2020: आगामी 10 जनवरी 2020 को रात 10 बजकर 37 मिनट पर रतलाम सहित देश व दुनिया में चंद्रग्रहण लगेगा। इस दौरान शास्त्रों में 5 प्रकार के काम करने पर रोक बताई गई है। इनमे से 2 काम तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यह बात रतलाम के वरिष्ठ ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने नक्षत्रलोक में चंद्रग्रहण 2020 में शास्त्रों में वर्जित कार्यो के बारे में बताते हुए कही।

Lunar Eclipse 2020 : सूर्य के बाद अब आ रहा चंद्र ग्रहण, आपकी राशि पर होगा यह बड़ा असर

Lunar Eclipse 2020: वरिष्ठ ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने नक्षत्रलोक में बताया रतलाम में चंद्रग्रहण की शुरुआत 10 जनवरी 2020 को रात 10 बजकर 37 मिनट पर होगी। यह ग्रहण रात 2 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। भारत के अलावा अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया व यूरोप में इस ग्रहण का असर रहेगा। इस ग्रहण के दौरान अनेक प्रकार की सावधानियां रखना जरूरी है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब ग्रहण का सूतक लग जाए तब कोई भी नहीं कार्य नहीं करना चाहिए।

Solar Eclipse सूर्य ग्रहण के दिन छह ग्रह एक ही राशि में, यह होगा आप पर असर

इन कार्यो को करने से बचे
- चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को तेज धारदार औजारों जैसे चाकू, कैंची और छुरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- चंद्रग्रहण के दौरान यह कार्य करने से गर्भस्त शीशु के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
- चंद्रग्रहण के दौरान इस समय देवी देवताओं की मूर्ति और तस्वीरों को भी नहीं छूना चाहिए।
- चंद्रग्रहण के दौरान कोई भी नया काम शुरु न करें।
- चंद्रग्रहण के दौरान खाना न बनाएं और खाना खाने से भी बचें।
- चंद्रग्रहण के दौरान खाना बनाना और खाना दोनों को ही शुभ नहीं माना जाता है।
- चंद्रग्रहण के दौरान दांतून करने, बालों पर कंघी लगाने और मलमूत्र का त्याग करने से भी बचना चाहिए।
- तुलसी के पेड़ को ग्रहण के दौरान न छुएं।

इंजन व मालगाड़ी बे-पटरी, चालक निलंबित

ग्रहण के पहले जरूर करें यह काम
- चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए।
- चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद यदि आप जरुरतमंदों को जरुरी चीजें दान करते हैं तो इससे आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होती है।
- चंद्र ग्रहण के शुरु होने से पहले खाने की सामग्री में तुलसी के पत्ते डालें।
- चंद्र ग्रहण के दौरान आपको धार्मिक और प्रेरणादायक पुस्तकों को पढऩा चाहिए।
- इनको पढऩे से आपके अंदर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
- इसके साथ ही मंत्रों के जाप करने से भी ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सकता है।

पांच घंटे का ब्लॉक, ट्रेन निरस्त, कई देरी से

एमपी में यहां भाजपा को पटकनी, कांग्रेस की जीत

रेलवे का करोड़ों यात्रियों के लिए खुश करने वाला निर्णय

देश के लाखों परिवार के लिए मोदी सरकार का तोहफा

रतलाम में फसल पर जमी बरफ, अभी होगी और ठंड