15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ratlam Video : तेज बारिश के साथ गिरे ओले, बंद हो गई बिजली

मध्यप्रदेश के रतलाम में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के साथ करीब दो मिनिट तक तेज ओले गिरे। इस दौरान बिजली गुल हो गई।

2 min read
Google source verification
westher news

westher news

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के साथ करीब दो मिनिट तक तेज ओले गिरे। इस दौरान बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी। मध्यप्रदेश के रतलाम में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के साथ करीब दो मिनिट तक तेज ओले गिरे। इस दौरान बिजली गुल हो गई।

रतलाम में सुबह तेज धूप खिली थी। दोपहर बाद हल्के बादल हो गए थे। इसके बाद रात 8 बजते - बजते तेज बारिश अचानक शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवाएं भी चली। इतना ही नहीं, कुछ दो पहिंयां वाहन जो सड़क किनारे खड़े थे वे भी गिर गए। जो लोग बाजार में थे वे अचानक हुई बारिश से संभलते इसके पूर्व ही ओले भी गिरना शुरू हो गए। सड़क पर बर्फ की सफेद सादर कुछ देर के लिए बन गई। मध्यप्रदेश के रतलाम में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के साथ करीब दो मिनिट तक तेज ओले गिरे। इस दौरान बिजली गुल हो गई।

धराड़ में भी गिरे

रतलाम शहर के साथ - साथ समीपस्थ गांव धराड़ में भी तेज गति से ओले गिरे है। अंचल के कई स्थान से ओले गिरने की सूचना आई है। ओलावृष्टि से अब गेहूं व चला की उपज को नुकसान होने का अंदेशा है। शनिवार को प्रशासन सर्वे के मामले में निर्णय ले सकता है। मध्यप्रदेश के रतलाम में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के साथ करीब दो मिनिट तक तेज ओले गिरे। इस दौरान बिजली गुल हो गई।

सड़क हो गई पूरी गिली

अचानक हुई तेज बारिश के बाद शहर की सड़क पूरी तरह से गिली हो गई। नालों में जमा गंदगी बाहर बह निकली। इतना ही नहीं, एक - दो स्थान पर पेड़ गिरने की भी सूचनाएं आई है। नगर निगम व जिला प्रशासन का आपदा नियंत्रण कक्ष पूरे मामले में नजर रखें हुए है। मध्यप्रदेश के रतलाम में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के साथ करीब दो मिनिट तक तेज ओले गिरे। इस दौरान बिजली गुल हो गई।

IMAGE CREDIT: patrika