16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैरिज ब्यूरो संचालक ने गरीबों की बेटी की शादी का सपना दिखाकर किया छल

रतलाम के 36 परिवार के साथ विवाह कराने के नाम पर धोखाधड़ीपहले हुआ विवाद, बाद में रुपए वापस मिलने के नामपर हुआ समझौता

3 min read
Google source verification
shadi1.jpg

shadi

रतलाम. गरीब बेटियों के परिवार से उनके बच्चों की शादी कराने के नाम पर भोपाल के एक मैरिज ब्यूरो संचालक ने बड़ी ठगी की है। शुुरआती जानकारी के अनुसार रतलाम के 36 तो मप्र के सैकड़ों परिवार के साथ ठगी की यह घटना हुई है। मामला उजागर तब हुआ जब दी गई शादी की तारीख से ऐन पहले मैरिज ब्यूरो संचालक तरह - तरह के बहाने बनाने लगा। इनमे से कुछ के परिवार में तो शादी के कार्ड तब छप गए थे तो कुछ की सगाई की रस्त तक हो गई थी। मामला तब समाजसेवी अदिति दवेसर के संज्ञान में आया तो वे करीब 12 पीडि़तों को साथ लेकर भोपाल पहुंची। पुलिस ने मदद से इंकार किया तो कायदों का पाठ स्वयं ने पढ़ाया। इसके बाद मैरिज ब्यूरो संचालक को बुलाया गया और लिए गए 25 - 25 हजार रुपए के बजाए 24 - 24 हजार रुपए की राशि लौटा दी गई। पूरे मामले में भोपाल पुलिस ने एफआईआर तक करना जरूरी नहीं समझा।

इस तरह आए जाल में

एक पीडि़त परिवार ने बताया कि एक पेपर में ( पत्रिका नहीं ) भोपाल के अशोक गार्डन में संचालित शुभ लग्न सेवा समिति का विज्ञापन देखा। संपर्क करने पर रोशनी शर्मा, रीटा शर्मा, सुमन कुमारी, संदीप सांवनेर आदि से मुलाकात हुई। पेपर में विज्ञापन था कि गरीब परिवार की 24 से 35 साल की युपतियों और युवक को वर - वधु की तलाश है। जब भोपाल गए तो रुपए देने के बाद विदिशा की एक बेटी अवनी पाटिल से मिलवाया गया। मनीष तांबे, महेंद्र राव जो रतलाम के है, उनको अलग-अलग बेटियों से मिलवाकर विवाह की तारीख 15 और 18 नवंबर 2021 तय की। जब विवाह की तारीख करीब आई तो लड़की वालों सहित मैरिज ब्यूरो संचालक ने फोन उठाना बंद कर दिया।

कई के साथ की है ठगी

इस मैरिज ब्यूरो संचालक ने रतलाम में ही करीब 36 परिवार को ठगा है। और भी कई परिवार सामने अब आ रहे है। कई परिवार ने विवाह की तैयारी कर ली है, किसी के कार्ड बंट गए है। प्रदेश में और के साथ भी इसी तरह की ठगी की गई है।

- अदिति दवेसर, समाजसेवी

जांच शुरू कर दी है

मैरिज ब्यूरो संचालक की तरफ से ठगी की गई, ऐसी शिकायत का आवेदन मिला है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

- आलोक श्रीवास्तव, अशोक गार्डन थाना टीआई

अब सब कुछ बिखर गया

शादी का सपना दिखाया, रुपए ले लिए, अब फोन उठाना ही बंद कर दिया। यह तो समय रहते पता चल गया, नहीं तो भविष्य और खराब हो जाता। फिलहाल तो सब कुछ बिखर गया है।

- पायल रस्तोगी, ठगी का शिकार युवती परिवर्तीत नाम