15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलेरिया से बचाव के तरीकों को कार्यशाला में समझाया

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर मलेरिया माह जून अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
malaria

malaria

रतलाम. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर मलेरिया माह जून अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. पीयूष मांगरिया मेडिकल ऑफिसर रावटी ने मलेरिया से बचाव के तरीकों की जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया बुखार क्या है, यह एक व्यक्ति से दूसरे मैं कैसे फैलता है। इसके बचाव के तरीके बताए गए, कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है।

आशा के पास जाकर या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी खून की जांच RDT से करवाकर तुरंत मलेरिया बुखार का पता लगाया जा सकता है. यह जांच पूर्णता नि:शुल्क है, अगर जांच में मलेरिया निकलता है तो राष्ट्रीय दवा नीति 2013 अनुसार रोगी को मुफ्त उपचार प्रदान किया जाता है। लार्वा नष्ट करने के लिए ऐसी जगह जहां पर लार्वा उत्पन्न होते हैं वहां पर गंबूसिया नामक लार्वा भक्षी मछली को डालकर मच्छर के लार्वा नष्ट किए जाते हैं। इसके साथ ही रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करके मलेरिया बुखार से बचा जा सकता है।

IMAGE CREDIT: patrika

मच्छरदानी नि:शुल्क वितरण

मदनलाल डाबी द्वारा बताया गया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बाजना में मच्छरदानी नि:शुल्क वितरण की गई थी जिसका उपयोग ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है जिससे कि मलेरिया के केस काफी कम हो गए हैं। साथ ही दवाई छिड़काव का कार्यक्रम भी किया जाता है। इस वर्ष भी गांव में दवाई छिड़काव का प्लानिंग है जो कि जून माह में शुरुआत होगी। इस अवसर पर बीसीएम विनोद गेहलोद एवं क्षेत्र की आशा सहयोगिनी जीवनी निनामा, भावना मेहता, दीपाली भाटी, शांति भूरिया व आशा उपस्थित रही।