
रतलाम/जावरा. अब इसे सत्ता का नशा कहें या फिर मानवीय भूल कि मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री जी जूते पहनकर मंदिर में पहुंच गए। लोगों ने जब जूते पहनकर मंदिर में आने पर उन्हें टोका तो वो जूते उतारने के लिए लौटे लेकिन मंदिर के अंदर ही जूते उतार दिए। मामला रतलाम के जावरा का है जहां शनिवार को आमजन को लाभ देने वाली योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों का पहुंचाने के लिए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दो कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह और राम खेलावन पटेल को रतलाम जिले में आयोजित शिविर में हिस्सा लेने भेजा।
मंदिर में जूते पहनकर पहुंच गए मंत्री जी
शनिवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राम खेलावन ग्राम आकतवासा के शिविर में हिस्सा लेने के बाद भीमाखेड़ी बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर के दर्शन कर उन्हें मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में पहुंचना था। इस दौरान उनके स्वागत में पार्टी के नेता ढोल ढमाके और माला लिए खड़े थे। मंत्रियों के आने पर कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और इसके बाद दोनों मंत्रियों को कार्यकर्ता मंदिर में दर्शन के लिए ले गए। इस दौरान मंत्री बिसाहूलाल ने तो अपने जूते मंदिर के बाहर ही उतार दिए लेकिन मंत्री राम खेलावन पटेल जोश जोश में मंदिर में जूते पहने ही चले आए। जब किसी ने जूते अंदर आने को लेकर टोका तो मंत्री ने जूते फिर भी मंदिर में उतार दिए। जबकि जूते चप्पलों की जगह तो मंदिर के बाहर थी। इसके बाद बारी बारी से दर्शन किए और फिर मंच पर पहुंचे। सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंच पर नन्ही बच्चियों का मंत्री बिसाहूलाल ने सम्मान किया। फिर शुरू हुआ योजनाओं को गिनने का और उसके फायदे बताने का दौर।
कांग्रेस के समय में मध्यप्रदेश बीमारू प्रदेश में शामिल था
मंच पर पहले विधायक राजेंद्र पांडेय ने माइक थामा और भाजपा के जनता के लिए किए गए कार्य को उन्होंने गिनाए। इसके बाद माइक थामा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राम खेलावन ने। इन्होंने कहा, 2003 के पहले कांग्रेस की सरकार में मध्य प्रदेश की गिनती बीमारू राज्यों में हुआ करती थी। चलने के लिए सड़क भी नही होती थी। सिर्फ दो चार किलोमीटर की सड़क का निर्माण हुआ था। भाजपा के राज में अब छोटी गांव की सड़कों को छोड़ दें तो शहर के ऐसी कोई सड़क नही होगी जो बनी न हो। प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कई सड़कों का निर्माण हुआ। जिससे गांव से कान अपनी फसलों को लेकर बेचने के लिए आज शहर तक पहुंचते है।
मंत्री बिसाहूलाल ने सुनाया जावरा से जुड़ा एक किस्सा
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंच पर जावरा से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा चुनाव के दौर में मैं बतौर पर्यवेक्षक दौरे में जावरा आया था। यहां मुझे महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने कहा कि आप मेरे घर चलिए चलिए। उन्होंने कहा आपके यह चावल बहुत होता है और हमारे यहां हींग होती है तो मैं आपको हींग की भाजी खिलाऊंगा। मंत्री बिसाहूलाल ने कहा कि मैंने पहली बार हींग की भाजी खाई। प्रदेश की 7 करोड़ जनता में से 5 करोड़ जनता को 1 रुपए किलो गेहूं सरकार दे रही है। आज बाजार में 25 रुपए किलो गेहूं मिल रहा है। जावरा का या प्रदेश का कोई भी व्यक्ति प्रदेश से बाहर काम के सिलसिले में रहता है तो वह अपना कार्ड बताकर कही भी 1 रुपए किलो में राशन प्राप्त कर सकता है। मंत्री जी ने कहा था जो पात्र हैं उन्हें राशन दिया जाएगा जो असहाय है और विधवा है उन्हें पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकारी बैठा दिए है। 2024 तक कच्चे मकान को पक्का बना दिया जाएगा।
Published on:
15 Oct 2022 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
