15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार ने मान ली मांग, बढ़ा दिया वेतन

भारतीय रेलवे में लंबे समय से स्टेशन मास्टर्स अपने वेतनमान को बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहे थे। इसको केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मान लिया है। रेलवे के स्टेशन मास्टर्स को अब बढ़ा हुआ वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के इस निर्णय से स्टेशन मास्टर्र में हर्ष है।

3 min read
Google source verification
Villagers circle the car on the possibility of distributing cash and l

Villagers circle the car on the possibility of distributing cash and l

रतलाम। भारतीय रेलवे में लंबे समय से स्टेशन मास्टर्स अपने वेतनमान को बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहे थे। इसको केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मान लिया है। रेलवे के स्टेशन मास्टर्स को अब बढ़ा हुआ वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के इस निर्णय से स्टेशन मास्टर्र में हर्ष है। रेलवे के स्टेशन मास्टर लंबे समय से क्रमोन्नत वेतनमान की मांग कर रहे थे। इसमे लेवल 9-ग्रेड पे 5400 के वेतनमान को स्वीकृत करने के आदेश जारी हो गए है। इससे रतलाम रेल मंडल में करीब 400 से अधिक स्टेशन मास्टर को इसका लाभ होगा। बड़ी बात यह है कि इसके लिए वरिष्ठ कार्यालय से आदेश जारी हो गए है।

अब शराब पीकर ट्रेन चलाई तो जाएगी आप की 'नौकरी'

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक इसी सप्ताह दिल्ली में हुई थी। इसमे मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। बैठक से आकर पदाधिकारियों ने पत्रिका को बताया कि नए वेतनमान स्वीकृति के आदेश रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर पे कमीशन सुधा ए कुजूर ने 25 फरवरी को जारी कर दिए है। इस आदेश में इस बात का उल्लेख है कि अब बढ़ा हुआ वेतनमान मिलेगा। नरेंद्र मोदी सरकार के इस निर्णय से भारतीय रेलवे में काम करने वाले सभी स्टेशन मास्टर को लाभ होगा।

25 फरवरी तक इन ट्रेनों के बदले रहेंगे रूट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

इसलिए है महत्वपूर्ण यह
स्टेशन मास्टर लंबे समय से कैडर में 4200 ग्रेड पे भर्ती पे मानते हुए 10-20-30 वर्ष की सेवा अथवा पदोन्नति के लिए 10 वर्ष पूरा होने पर क्रमश: 4600-4800-5400 गे्रड पे वेतनमान देने की मांग कर रहे थे। इस बारे में 25 फरवरी को आदेश जारी कर दिए गए है। असल में स्टेशन मास्टर्स ने दिल्ली में 25 फरवरी को रैली आंदोलन रखा था, जिसको बाद में निरस्त किया गया, लेकिन कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान ही उच्च वेतनमान मंजूर होने की जानकारी रेलवे बोर्ड से मिली। मंडल से मण्डल मंत्री अभिलाष नागर व मण्डल वित्त सचिव एसआर कनौजिया कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए थे।

ज्योतिष : शनि की शुक्र पर नजर, पांच राशि वालों का होगा तबादला

लंबा संघर्ष कामयाब हुआ

लंबे समय से स्टेशन मास्टर्स वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। २५ फरवरी को इस संबंध में अधिकृत आदेश जारी कर दिए गए है।

- अभिलाष नागर, मंडल मंत्री, ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन

शुभ विवाह मुहूर्त 2020 : एक साल में सिर्फ 56 दिन होंगे सात फेरे

मार्च 2020 में 11 दिन बंद रहेंगे सरकारी बैंक

HOLI 2020 सुविधाओं से भर जाएगी आपकी झोली, किए जो यह काम

पांच मार्च की बैठक में होगा रतलाम के एयरपोर्ट का निर्णय

VIDEO रेलवे नहीं चलाएगा मार्च तक इन ट्रेन को, यहां पढे़ पूरी सूची

IMAGE CREDIT: patrika