20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमावस्या की रात करें सिर्फ ये 1 उपाय, भरी रहेगी आपकी हमेशा तिजोरियां

अमावस्या की रात करें सिर्फ ये 1 उपाय, भरी रहेगी आपकी हमेशा तिजोरियां

3 min read
Google source verification
moni amavas

astrology in hindi amavas

रतलाम। आगामी 4 फरवरी को वर्ष की सबसे बड़ी अमावास है। सोमवार का दिन होने व सवार्थ सिद्धी योग होने के साथ-साथ ये मौनी अमावस भी है। इस दिन मौन रहने से शक्ति का संचय होता है। व्रत रखते हुए मौन रहने के साथ अमावस की रात सिर्फ एक उपाय करने से जीवन की अनेक तरह की परेशानियों का समाधान होता है। माघ माह की आमवस को इसलिए ही महत्वपूर्ण माना गया है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कही। वे भक्तों को मौनी अमावस की रात किए जाने वाले राशि के अनुसार उपाय के बारे में बता रहे थे।

ज्योतिषी रावल ने कहा कि 4 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन सूर्य को अर्घ्य देने का बड़ा महत्व है। इस दिन सूर्योदय के समय ठीक ताजे जल से अर्घ्य दें। इससे दरिद्रता दूर होती है और धन का आगमन बढ़ता है। सोमवार 4 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के समीप घी का दीपक लगाएं और 108 परिक्रमा करें। इससे जीवन में सात्विकता आने के साथ ही समस्त प्रकार के संकटों का नाश होता है। जिन लोगों की जन्मकुंडली में मंगल या चंद्रमा कमजोर होता है, 4 फरवरी को वे मौनी अमावस्या के दिन गाय को दही और चावल खिलाएं। इससे मानसिक शांति प्राप्त होने के साथ चंद्र से जुड़े दोष समाप्त होते हैं। बड़ी बात ये है कि इस उपाय को करने से पित्र दोष भी दूर होता है।

इस उपाय से कालसर्प दोष, सर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

ज्योतिषी रावले ने कहा कि 4 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन चांदी के नाग-नागिन की पूजा करें और सफेद पुष्पों के साथ इसे बहते जल में प्रवाहित करने से कालसर्प दोष, सर्प दोष आदि से मुक्ति मिलती है। अमावस्या के दिन थोड़े से चावल को केसर से रंगकर दिव्य या दक्षिण मुखी शंख में डालें। घी का दीपक जलाकर कमलगट्टे की माला से महालक्ष्मी के मंत्र ऊं श्रीं का 11 माला जाप करें। इससे धन के भंडार भर जाएंगे। मौनी अमावस्या के दिन चीटियों को शक्कर मिला आटा खिलाएं। मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं और पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करने से धन की कमी नहीं रहती।

होगा आर्थिक संकटों का समाधान

ज्योतिषी रावल ने बताया कि 4 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन 1008 महामृत्युंजय मंत्र के जाप करते हुए भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होने के साथ आर्थिक संकटों का समाधान होता है। अविवाहितों के विवाह मार्ग प्रशस्त होता है। इस अमावस्या के दिन राहु, केतु और शनि की शांति के उपाय भी किए जाते हैं। इसके लिए शनि मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों, अपंगों और निशक्तों और गरीबों को वस्त्र, भोजन भेंट करें। इससे दूषित ग्रहों की शांति होती है। यदि आपकी जन्मकुंडली में कालसर्प दोष बना हुआ है या पितृ दोष है तो दूध में केसर मिलाकर शिविलिंग पर चढ़ाने से दोष में कमी आती है।

सोमवती अमावस्या का शुभ संयोग

ज्योतिषी रावल ने बताया कि इस बार मौनी अमावस्या सोमवार को आ रही है, इसलिए सोमवती अमावस्या का शुभ संयोग भी बन रहा है। इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से अविवाहितों के विवाह की बाधा दूर होती है। मौनी अमावस्या के दिन शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का प्रयोग करें। संभव हो तो दीपक में केसर की एक-दो पत्तियां डाल दें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में धन का आगमन बढ़ता है।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग