
mp assembly election 2018 facts with caste wise
रतलाम। विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर दोनों दलों ने अपनी कमर कस ली है। प्रत्याशी तो मैदान में जाएंगे ही, लेकिन पार्टियों के वॉर रूम से भी चुनावी युद्ध लड़ा जाएगा। इसके लिए भाजपा व कांगे्रस ने तैयारी कर ली है। दल अपने-अपने नेताओं को जिम्मेदारी दे चूका है। यहां पढेे़ं किसको क्या जिम्मेदारी मिली है।
भाजपा संगठन ने अपने वार रूम में संगठन में काम करने वाले जिले से लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों को जवाबदेही लंबी बैठक करने के बाद सौप दी। इस वार रूम में प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के आने वाले नेताओं का बायोडाटा रहेगा। इसके अलावा चुनाव में वितरित होने वाली सामग्री सहित कुल 14 प्रकार के कार्य की जवाबदेही वार रूम के सदस्य अलग-अलग निभाएंगे। इन सब के बीच कांगे्रस फिलहाल वार रूम तैयार कर लिया है, लेकिन घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।
इस तरह हुआ निर्णय
भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान ने संगठन की लंबी बैठक पार्टी के पैलेस रोड स्थित कार्यालय पर ली। इस बैठक में अलग-अलग पदाधिकारियों को विभिन्न स्तर की जवाबदेही दी गई। कार्यालय में वार रूम को आधुनिक संसाधन से लैस करने की योजना पर भी कार्य हो रहा है। इस समय कम्प्यूटर, इंटरनेट आदि तो है, लेकिन इसको और आधुनिक चुनाव पूर्व बनाया जाएगा।
इनको दी जवाबदेही
वार रूम में क्रांति जोशी को कार्यालय प्रभारी व देवेंद्र वाधवा को सहप्रभारी, अनुज शर्मा व शैलेंद्रसिंह को चुनावी सामग्री वितरण, चुनाव में जरूरत अनुसार वाहनों की व्यवस्था करने का कार्य मनोहर पोरवाल व अशौक जैन लाला, चुनाव में बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं को ठहराने का कार्य बद्रिलाल परिहार व रामबाबू शर्मा, प्रदेश व केंद्र से आनेवाले नेताओं के प्रवास की व्यवस्था बलवंत भाटी व आकाश खडक़े, चुनाव में प्रचार व प्रसार का कार्य शैलेंद्र डागा व नितिन लोढ़ा, पीएम व राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने पर प्रभारी विष्णु त्रिपाठी व देवेंद्र शर्मा, प्रशासनीक समन्वय की जिम्मेदारी प्रदीप उपाध्याय व दिनेश राठौर, विधि से जुडे़ चुनावी कार्य देवराज पंवार व विजय लोढ़ा, निधि के प्रभारी प्रदीप चौधरी व कन्हैयालाल चौधरी, मीडिया प्रभारी पवन सोमानी व विनोद करमचंदानी, सोशल मीडिया प्रभारी निलेश गांधी व करण वशिष्ठ, कॉल सेंटर प्रभारी सोमेश पालीवाल, मतदान केंद्र प्रभारी अशौक चोटाला व सुनील भावसार को जिम्मेदारी दी है।
कांगे्रस की घोषणा अगले सप्ताह
इन सब के बीच कांगे्रस में प्रत्येक विधानसभा अनुसार वाररूम बनाना तय किया है। इसको लेकर नाम तय कर दिए गए है। इनकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।
- राजेश भरावा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष, कांगे्रस
Published on:
17 Sept 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
