21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: 50% मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग, जीपीएस लगा वाहन एक ही जगह खड़ा रहा, तो आएगा अलर्ट मैसेज

निर्वाचन की तैयारियों के बीच निर्वाचन आयोग इस बार मतदान की निष्पक्षता को लेकर और पुख्ता इंतजाम करने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp_assembly_election_news.jpg

निर्वाचन की तैयारियों के बीच निर्वाचन आयोग इस बार मतदान की निष्पक्षता को लेकर और पुख्ता इंतजाम करने जा रहा है। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कुल मतदान केंद्रों के 50 फीसदी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर वेबकास्टिंग की जाएगी। इससे निर्वाचन आयोग सीधे निगरानी कर सकेगा तो निर्वाचन में लगे हर एक वाहन पर जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जा रहा है। इससे उनकी ट्रेकिंग में भी आसानी होगी। कहीं वाहन खराब होता है या ज्यादा समय तक खड़ा रहता है तो उसका अलर्ट नियंत्रण कक्ष पर पहुंच जाएगा।

वेबकास्टिंग से सीधे मतदान केंद्रों पर रहेगी नजर

निष्पक्ष निर्वाचन और मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार वेबकास्ट किए जाने वाले मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर कुल मतदान केंद्रों का 50 फीसदी कर दिया है। जिले में बनाए गए 1295 मतदान केंद्रों से 649 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों के माध्यम से भोपाल और जिले में बैठे निर्वाचन विभाग के अधिकारी सीधे मतदान की व्यवस्था, गड़बड़ी या वहां की अन्य गतिविधियां देख सकेंगे।

सारे क्रिटीकल केंद्र भी शामिल

जिले में जिन मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी उनमें जिले के सभी 334 क्रिटीकल मतदान केंद्र भी शामिल किए गए हैं। इन्हें अनिवार्य रूप से इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा हर विधानसभा के 50 फीसदी मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग में शामिल किए गए हैं। सभी पर कैमरे लगाने का काम अंतिम चरण में है।

वेबकास्टिंग में शामिल केंद्र















































विधानसभाकुल केंद्रवेबकास्टक्रिटीकल
रतलाम ग्रामीण25212661
रतलाम शहर25913049
सैलाना विधानसभा25612087
जावरा विधानसभा27513888
आलोट विधानसभा25312749
कुल1295649334

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: पहले उद्योग के दावे, अब समधी-समधन कर रहे जीतने पर जिला बनाने का वादा


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग